पैसे को इन्वेस्ट कहां करें ?

आज का हमारा टॉपिक है हम पैसे को कहां इन्वेस्ट कर सकते हैं ? पैसे सभी की लाइफ के लिए जरूरी है ,अगर लाइफ में पैसा है तो सब कुछ है और अगर पैसा नही है तो कुछ भी नहीं है। पैसा एक ऐसी चीज है जिसे कमाने के लिए इंसान ना जाने क्या-क्या करता है। वह यह नहीं सोचता कि क्या सही है और क्या गलत है ? दुनिया में 95% लोग ऐसे हैं जो प्राइवेट नौकरी करते हैं जिसमें किसी की सैलरी कम है तो किसी की सैलरी ज्यादा है।लोग यह सोचते हैं कि इतनी कम इनकम से सेविंग कैसे करें?हम अपने भविष्य को कैसे देखे ?

पैसे को इन्वेस्ट कहां करें
पैसे को इन्वेस्ट कहां करें

अपने बच्चों के भविष्य के लिए कैसे अपनी इनकम को सेव करें? आपको तो पता ही है कि आजकल कितनी महंगाई बढ़ गई है इतनी तो व्यक्ति की कमाई भी नहीं है। आपने कभी यह सोचा है कि आपके टाइम में इतनी महंगाई है तो आपके बच्चों के आने वाले टाइम में कितनी महंगाई बढ़ेगी।हर माता-पिता को यह चिंता रहती है कि अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई और फ्यूचर के लिए पैसा कहां इन्वेस्ट करे? अगर घर या फिर कोई भी दूसरी चीज खरीदनी हो तो उसके लिए भी पैसों की जरुरत होती ।

इसके लिए आपको अपने पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करना जरूरी है। दुनिया में किसी की इनकम कम है तो किसी की ज्यादा है । अगर किसी व्यक्ति की इनकम कम है तो हमारे देश में ऐसे कई सेविंग इन्वेस्टमेंट है जिसमें आप कम से कम बजट में अपनी सेविंग कर सकते हो और अपने आने वाले फ्यूचर में उन पैसों का इस्तेमाल भी कर सकते हो ।

पैसे को इन्वेस्ट कहां करें

1. रिकरिंग डिपॉजिट (RD)

नौकरी करने के साथ-साथ अगर आप अपना पैसा सेव और बेहतर जगह पर इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आपके लिए आरडी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है । आरडी में यह होता है कि अगर किसी व्यक्ति की इनकम कम है तो उस व्यक्ति के लिए आरडी का ऑप्शन सही है । आरडी अकाउंट आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं । दोस्तों अगर मेरी मानो तो आरडी खोलने का सबसे बेस्ट तरीका पोस्ट ऑफिस है ।

आपको तो मालूम ही होगा कि आरडी पर मिलने वाला ब्याज बैंक की एफडी और सेविंग अकाउंट की तुलना से ज्यादा होता है। इसे आप ₹100 से भी स्टार्ट कर सकते हो । अगर आपकी कम इनकम है तो आप आरडी कर सकते हो। आज की तारीख में ₹100 कुछ नहीं होते हैं लेकिन आप यह कोशिश करें कि आप हजार रुपए तक की आरडी कर सकें। मान लो अगर कोई व्यक्ति किराए में रहता है तो उसके लिए आरडी एक बेस्ट तरीका है।

आरडी में ब्याज कंपाउंडिंग के हिसाब से जुड़ता है यानी कि जितने ज्यादा समय के लिए आप आरडी को करते हो आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा ।आप आरडी को 10 साल तक की अवधि के लिए खोल सकते हो । आरडी खोलने से पहले आप यह सोच ले कि आपको कितने साल की आरडी करनी है। पोस्ट ऑफिस में 7.3 % का ब्याज मिलता है। अगर आप महीने के ₹1000 भी जमा करते हैं तो आपको वापसी में 5 साल के बाद ₹72.505 से मिलता है इसे आप देश की किसी भी branch में खुलवा सकते हैं।

2. फिक्स डिपाजिट (FD )

फिक्स डिपाजिट सेविंग करने का एक सुरक्षित और सरल तरीका है। फिक्स डिपॉजिट बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी द्वारा किया जाने वाला एक साधन है। जब आप एफडी करते हो तो आप मेच्योरिटी से पहले उन पैसों को नहीं निकाल सकते । एफडी में आपको ब्याज 5.50% तक प्राप्त होता है। इसे आप छह महीने से लेकर दस साल की अवधि के लिए रख सकते है । एफडी में आपका फायदा यह होता है कि अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप बिना एफडी को तुड़वाए , इसके बदले आप लोन ले सकते हैं । आपने जितने रुपए का एफडी करवाया है उसमें से आप 90% तक लोन के रूप में आसानी से ले सकते हैं।

3. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)

म्यूचुअल फंड भी एक अच्छा तरीका है निवेश करने का। म्यूचुअल फंड के माध्यम से लोगों का पैसा शेयर बाजार में निवेश होता है और वह लोगों को इसमें एक अच्छा रिटर्न भी देते है। म्यूचुअल फंड में कई लोगों का पैसा इकट्ठा करके शेयर बॉन्ड खरीदे जाते हैं और इस पर मिले हुए रिटर्न को लोगों में बांटा जाता है। यहां पर लोग खुद भी निवेश कर सकते हैं और यहां पर कंपनी उन लोगों से सुविधा शुल्क भी लेती है।

इस दौरान लोगों को इस बात की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है कि उन्हें अपना पैसा कब और कैसे इन्वेस्ट करना है?अगर आप म्यूचुअल फंड करना चाहते हैं तो आप इसे कम से कम ₹100 प्रति महीने से शुरू भी कर सकते हैं। जब आप म्यूचुअल फंड शुरू करते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को इसके लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान लेना होता है जिसके बाद बैंक इस राशि को सीधे फंड में परिवर्तित कर देती है।

4. सेविंग अकाउंट ( Saving Account)

यह एक ऐसा अकाउंट है जिसमें आप पैसे को कभी भी डाल सकते हैं और निकाल सकते हैं।अगर आप अपने भविष्य के बारे में कुछ प्लान करना चाहते है या अपनी छोटी-मोटी परेशानियों को सॉल्व करना चाहते है तो आप सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते है। इस अकाउंट में आप अनलिमिटेड राशि डाल सकते हो। सेविंग अकाउंट में भी आप लोगों को ब्याज मिलता है लेकिन उसमें ब्याज आपको कम परसेंट में दिया जाता है ।

निष्कर्ष

इस तरह से हमने जाना कि हम अपना पैसा कहां-कहां इन्वेस्ट कर सकते हैं? पैसे को इन्वेस्ट करने के बहुत सारे तरीके है हमें बस उन चीज़ों की जानकारी होनी चाहिए। हम अपने पैसे को आरडी, एफडी, शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स इत्यादि में इन्वेस्ट करके अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते है।

Leave a Comment