आटा चक्की बिज़नेस प्लान क्या हैं ?
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे बिज़नेस प्लान के बारे में जो आज से नहीं बल्कि बरसों से चला आ रहा है और आज की टेक्नोलोजी की वजह से यह बिज़नेस काफी ज्यादा फास्ट हो चुका है । जी हां दोस्तों हम बात करने वाले है आटा चक्की बिज़नेस प्लान के बारे में जो आज के समय में बहुत तेजी से ग्रो कर रहा हैं और आटा एक ऐसा प्रॉडक्ट है जिसकी डिमांड सालभर रहती हैं । पहले के समय में आटा पीसने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती थी लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आती गई यह काम उतना ही आसान होता गया । Food Processing Business में यह सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल बिज़नेस हैं । अगर आप भी इस बिज़नेस को स्टार्ट करने वाले हैं तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है ।

कैसे आप आटा चक्की बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं ?
दोस्तों हर बार की तरह हम इस बार भी यही कहेंगे कि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उस बिज़नेस की जानकारी होना बहुत जरूरी हैं । अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करने वाले है तो आप किसी के पास काम करके भी इस बिज़नेस का एक्सपीरियंस ले सकते हैं । आटा चक्की बिज़नेस क्या हैं ? कैसे आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है ? आटा चक्की बिज़नेस के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए ? इस बिज़नेस के लिए कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ? कौन-कौन से लाईसेंस की जरूरत पड़ेगी ?
किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा ? आपके पास यह सारी जानकारी होनी चाहिए और जब आपके पास इन सभी सवालों के जवाब हो उसके बाद ही इस बिज़नेस को शुरू करें ।
आटा चक्की बिज़नेस के लिए मार्केट रिसर्च
दोस्तों इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक बार मार्केट रिसर्च जरूर करें । क्या आपको पता है आटा चक्की बिज़नेस 2 तरीके से किए जाते है ।
- बेसिक मिल — इसमें कस्टमर अपना अनाज खुद ही लेकर आते हैं और इस तरह के बिज़नेस को आप कम इनवेस्टमेंट के साथ भी शुरू कर सकते है । इसके लिए आपको किसी भी तरह के रॉ-मटेरियल लेने की जरूरत नही है बल्कि आपको मशीनरी पर खर्चा करना होगा ।
- फ्लोर मिल — इसमें आपके पास मशीनरी और रॉ-मटेरियल दोनों चीज़ें होनी चाहिए । आपको रॉ-मटेरियल की क्वॉलिटी का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा और इसे आप बल्क में भी खरीद सकते हैं । फ्लोर मिल में आपको आटा पीसकर उसकी अच्छे से पैकिंग करके मार्केट में सेल करना होता है ।
आटा चक्की बिज़नेस के लिए लोकेशन
दोस्तों अगर हम बात करें कि आटा चक्की बिज़नेस के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए तो इस बिज़नेस को आप गांव और शहर कहीं भी शुरू कर सकते है । आटा एक ऐसी चीज़ है जिसकी डिमांड गांव और शहर हर जगह रहती हैं । इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है लेकिन अगर आप चाहते है कि आपको आटा चक्की बिज़नेस में जल्दी सफलता मिले तो आप इस बिज़नेस को ऐसी जगह से शुरू करें जहां लोगों का आना जाना ज्यादा लगा रहता हो । आटा चक्की बिज़नेस को आप किसी मार्केट एरिया से ही शुरू करें और इसके लिए आपको करीबन 500 स्क्वेयर फीट जगह की जरूरत पड़ेगी ।
Atta Chakki Business Plan के लिए कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ?
आटा चक्की बिज़नेस में होने वाले इनवेस्टमेंट की बात करें तो यह आपके ऊपर डिपेंड करता है । अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर करना चाहते है तो इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होगा और अगर आप इस बिज़नेस में नए है तो इस बिज़नेस की शुरुआत छोटे लेवल पर ही करें । आटा चक्की बिज़नेस में आपका ज्यादा खर्चा मशीनरी और रॉ-मटेरियल पर होगा । इस बिज़नेस के लिए आपको करीबन 1 से 2 लाख रूपये तक का इनवेस्टमेंट करना होगा , बाद में जब आपको लगे कि आपको इस बिज़नेस में सफलता मिल रही हैं तो आप अपने बिज़नेस को एक्सपैंड कर सकते हैं ।
आटा चक्की बिज़नेस के लिए जरूरी लाईसेंस
दोस्तों आटा चक्की बिज़नेस के लिए आपको कौन-कौन से लाईसेंस की जरूरत पड़ेगी ? दोस्तों आटा चक्की बिज़नेस ही नहीं बल्कि किसी भी बिज़नेस के लिए कुछ जरूरी लाईसेंस का होना बेहद जरूरी हैं ताकि आपको इस बिज़नेस में किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम ना हो । अगर आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल पर स्टार्ट करते है तो आपको इस बिज़नेस के लिए किसी भी लाईसेंस की जरुरत नहीं है लेकिन अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरू करते है तो आपके पास कुछ जरूरी लाईसेंस होने चाहिए
- सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
- आटा चक्की फूड से रिलेटेड बिज़नेस हैं इसीलिए आपके पास FSSAI लाईसेंस भी होना चाहिए ।
- आपके अपने बिज़नेस के लिए GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
- आपको अपने बिज़नेस के लिए ट्रेड मार्क लेना होगा ।
आटा चक्की बिज़नेस के लिए रॉ-मटेरियल
दोस्तों आटा चक्की बिज़नेस में रॉ-मटेरियल बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट प्वाइंट है । अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरू करते है खुद के ब्रांड नेम से तो आपको आटे का सिलेक्शन बहुत ध्यान से करना होगा । आपको क्वालिटी का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा , आपको ऐसे एरिया से रॉ-मटेरियल खरीदना होगा जहां उस प्रॉडक्ट की प्रोडक्शन ज्यादा होती हो । इंडिया में कई सारे राज्य ऐसे है जहां से आप सस्ते रेट में गेहूं खरीद सकते है जैसे _ पंजाब , हरियाणा इत्यादि ।
आटा चक्की बिज़नेस के लिए जरूरी मशीनरी
दोस्तों आटा चक्की बिज़नेस के लिए आपको कुछ जरूरी मशीनरी की भी जरूरत पड़ेगी लेकिन इन्हें खरीदने से पहले आपको इन मशीनों की जानकारी होनी चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि आटा चक्की बिज़नेस के लिए किस तरह की मशीनरी चाहिए और इनकी कीमत कितनी है ? मशीनरी लेने से पहले आप किसी एक्सपीरियंस व्यक्ति से भी सलाह मशवरा ले सकते है । अगर हम सिर्फ मशीनरी की बात करें तो इसमें करीबन 50,000 रूपये तक का खर्चा होगा ।
आटा चक्की बिज़नेस के लिए कितने स्टाफ चाहिए ?
दोस्तों आटा चक्की बिज़नेस के लिए आपको कुछ स्टाफ मेंबर्स की भी जरूरत पड़ेगी जो आपके बिज़नेस में आपकी हेल्प करेंगे । अगर आप छोटे लेवल पर इस बिज़नेस की शुरुआत करते है तो आपको ज्यादा स्टाफ मेंबर्स की जरूरत नहीं है बल्कि आप बिना किसी हेल्प के भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं । लेकिन हां अगर आप बड़े लेवल पर इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपको स्टाफ मेंबर्स की जरूरत पड़ेगी और आपको इनका सिलेक्शन बहुत ज्यादा ध्यान से करना होगा । आटा चक्की बिज़नेस में भी कई तरह के काम होते है जैसे आटे की पैकेजिंग करना , मार्केट से रॉ-मटेरियल लेकर आना , आटे की होम डिलीवरी करना इत्यादि और इसके लिए आपको करीबन 5 लोगों को हायर करना होगा ।
Atta chakki business profit कितना होगा ?
दोस्तों अब हम बात करते है सबसे इंपोर्टेंट प्वाइंट की तरफ कि आटा चक्की बिज़नेस में प्रॉफिट कितना होता है ? दोस्तों अगर आप इस बिज़नेस में नए है तो शुरुआत में आप प्रॉफिट से ज्यादा अपने काम पर और कस्टमर पर फोकस कीजिए । हो सकता है कि इस बिज़नेस को ग्रो करने में थोड़ा टाइम लगे लेकिन आप अपने काम पर अच्छे से फोकस करें और अगर पॉसिबल है तो समय-समय पर अपने सभी कस्टमर से फीडबैक लेते रहे और यह जानने की कोशिश करें कि आप अपने आटा चक्की बिज़नेस को कैसे बेहतर बना सकते है । अगर नॉर्मली हम प्रॉफिट की बात करें तो आपको इस बिज़नेस में करीबन 30,000 तक का प्रॉफिट होगा और यह आपकी शुरुआती इनकम है ।
आटा चक्की बिज़नेस में आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा ?
दोस्तों किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना होता है
- दोस्तों इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको लोकेशन का सिलेक्शन बहुत ज्यादा ध्यान से करना होगा ।
- अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो रॉ-मटेरियल की क्वालिटी का बहुत ज्यादा ध्यान रखे ।
- रॉ-मटेरियल का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा क्योंकि कई बार गोदाम में चूहे घुस जाते है ।
- साफ-सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखें ।
- अपने कस्टमर के साथ अच्छे से बिहेव करना है ।
- इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक बार मार्केट रिसर्च जरूर करें ।
- इस बिज़नेस की शुरुआत में आप अपने कस्टमर को डिस्काउंट देकर अपनी ओर अट्रैक्ट कर सकते है ।
निष्कर्ष ( Conclusion )
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि कैसे हम आटा चक्की बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं ? आटा चक्की बिज़नेस ही नही बल्कि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक बार उस बिज़नेस के बारे में मार्किट रिसर्च करना बेहद जरूरी है ताकि आप उसे अच्छे से जान सको । आपको उस बिज़नेस के बारे में ऐसी बहुत सी बाते पता चलेंगी जिसे फॉलो करके आप इस बिज़नेस में जल्दी सफल हो सकते है । इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको जगह का चुनाव बहुत ध्यान से करना होगा ,
Update के लिए हम से जुड़े Telegram पर अभी
आप यही कोशिश कीजिए कि इसकी शुरुआत किसी भीड़-भाड़ वाले एरिया से करें जहां लोगों का आना-जाना बहुत ज्यादा लगा रहता हो । आटा एक ऐसा प्रॉडक्ट है जिसकी डिमांड सालभर रहती है तो इस बिज़नेस में सफल होने के चांसेस बहुत ज्यादा हैं ।
अन्य पढ़े : –