एक बार एक छोटे से पेट्रोल पम्प पर एक काली चमचमाती कार आकर रूक जाती है वही पर एक लड़का पेट्रोल डाल रहा होता है वो उस कार को देखकर बहुत खुश होता है क्योंकि उसका भी सपना होता है कि वह भी जीवन में एक ऐसी कार खरीदें । उस गाड़ी से मालिक बाहर निकलता है और उस लड़के को कहता है इसमे हजार रुपये का पेट्रोल भर दो ।

वह लड़का पेट्रोल भरने लगता है और उस कार मालिक से कहता है कि यह मेरी ड्रीम कार है , मैं भी चाहता हूँ कि मैं जिंदगी में खूब मेहनत करूं और एक बड़ा आदमी बनकर एक ऐसी ही कार खरीदू सकूं । उस कार के मालिक ने उस लड़के की बात को ध्यान से सुना और अपनी जेब से एक कार्ड निकालकर उस लड़के को दिया और कहा कि यह मेरा विजिटिंग कार्ड है कल तुम मेरे ऑफिस में आ जाना मैं तुम्हें बिजनेस करना सिखाऊँगा, अगर तुमने मेहनत करी तो तुम भी कुछ सालों में अपने लिए ऐसी ही कार ले सकते हो । वो आदमी कार्ड देकर वहां से चला जाता है।
Business Motivational Story in Hindi
अब वह लड़का उस कार्ड को गौर से देख रहा होता है और यह सोच रहा होता है कि मुझे क्या करना चाहिए ?यह आदमी कौन हैं ?यह मेरी मदद क्यों करना चहता है ? यह मुझसे किस तरह का काम करवाना चहता है? कोई गलत काम तो नहीं है? आए दिन खबरों में ऐसे बहुत से हादसे होते है कही यह मेरे साथ कुछ गलत ना कर दे। काफी सारे सवाल उसके दिमाग में चल रहे होते है और अन्त में वह उस कार्ड को कूड़े में फेंक देता हैं और दुबारा से अपना काम में लग जाता है दूसरी गाड़ियां में पेट्रोल भरने का काम।
अब तीन साल के बाद उसी पेट्रोल पम्प पर वैसी ही काली चमचमाती कार आकर रुक जाती है। और वह लड़का उस कार को देखकर फिर से खुश हो जाता है मानो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा हो। उस कार से मालिक बाहर निकला पर इस बार मालिक अलग होता है। वह उस लड़के को 2000 रुपये का पेट्रोल भरने के लिए कहता है। वह लड़का फिर से पेट्रोल भरते हुए उस कार को देखकर बहुत खुश हो रहा होता है ।
Update के लिए हम से जुड़े अभी Telegram
उस लड़के को देखकर उस गाड़ी का मालिक कहता है कि तुम्हे याद है तीन साल पहले यहां पर इसी तरह की काली चमचमाती कार आकर रुकी थी। उस कार मालिक ने तुम्हे एक कार्ड भी दिया था वो लड़का हैरानी से कहता है आपको कैसे पता है? वह कार मालिक मुस्कुराते हुए जवाब देता है कि तीन साल पहले मैं इसी पेट्रोल पम्प में सफाई का काम करता था। जब तुम्हें यह कार्ड मिला था तो तुमने ना जाने क्या सोचकर इस कार्ड को कूड़े में फेंक दिया पर मैंने वो कार्ड कूड़े से निकाला और उस कार्ड पर दिए हुए नम्बर पर फोन करके उस सज्जन के बताए हुए पते पर चला गया। उन्होंने मुझे बिजनेस करना सिखाया और आज मेरे पास सबकुछ है।
मुझे नहीं पता कि उस समय तुमने क्या सोच कर उस कार्ड को कूड़े में फेंक दिया पर मैंने यह सोचा कि अगर मैने यह मौका गवा दिया तो शायद मैं जिंदगी में कभी बड़ा आदमी ना बन पाऊ । और मैंने तुरन्त ही इस मौके को अपने हाथों में ले लिया क्योंकि यह मेरे लिए बहुत ही बड़ी Opprodunity थी ।
यह सुनकर वह लड़का बहुत उदास हुआ और सोचने लगा काश! मैं उस दिन इतना ना सोचता बल्कि अगले दिन उस कार मालिक के पास चला जाता । काश! मैंने इस मौके का फायदा उठाया होता । काश ! उस दिन मेरे दिमाग में इतने सारे नकरात्मक विचार न आते । इसी काश के चक्कर में हम कब अपने जिंदगी से ऑपर्च्युनिटी को गवां देते है हमे खुद पता नहीं चलता और फिर बाद में हमें इस बात का पछतावा होता है।
Moral of the story
Business Motivational Story in Hindi
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि अगर हमारी जिंदगी में कभी कोई Opportunity आए तो उसके बारे में एक बार खुले दिमाग से ज़रूर सोचना चाहिए ,क्या पता यह आपकी जिंदगी को बदल दे। ज्यादातर लोगों के जीवन मे जब कोई Opportunity आती है तो उसका फायदा उठाने की बजाय उस opportunity के ऊपर और खुद पर शक करने लगते हैं। शायद मैं ऐसा नहीं कर सकता, यह मेरे बस का काम नहीं है। इस तरह के नकरात्मक विचार हमारे दिमाग में चल रहे होते है। इस तरह से हम मौके को गवाँ देते है।
Update के लिए हम से जुड़े फेसबुक पर
दोस्तों जब भी आपके जीवन में कोई Opportunity आए तो एक बार उस Opportunity के बारे में खुले दिमाग से जरूर सोचे क्योंकि आपके जीवन को बदलने के लिए एक opportunity ही काफी है। वैसे हमें जीवन में ऑपर्च्युनिटी को बनाना पड़ता है पर अगर opportunity सामने से चल के आपके पास आए तो उसे कभी गवाना नहीं चाहिए।
अन्य पढ़े:-
3 thoughts on “Business Motivational Story in Hindi”