Computer shop business plan in Hindi

दोस्तों अगर हमारी डेली लाइफ से और ऑफिशियल लाइफ से कंप्यूटर को हटा दिया जाए तो क्या होगा ? आज के टाइम में बिना कंप्यूटर के एक कदम भी चलना मुश्किल है चाहें एजुकेशन सेंटर हो , रिसर्च सेंटर हो , हॉस्पिटल हो, कॉर्पोरेट ऑफिस हो या कोई छोटी सी दुकान हो हर जगह कंप्यूटर की जरूरत पड़ती ही है ।

Computer shop business plan in Hindi
Computer shop business plan in Hindi

Computer Shop Business Plan क्या है ?

अगर हमें सैटेलाइट कम्यूनिकेशन ऑपरेट करना हो या फिर रेलवे टिकट बुक करना हो बिना कंप्यूटर के हम अधूरे हैं। आजकल लोग टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना पसंद करते है इसीलिए हर किसी को कंप्यूटर चाहिए । दोस्तों आज हम बात करने वाले है Computer Shop Business Plan के बारे में ।

Computer Shop Business कैसे शुरू करें ?

दोस्तों इस बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले आपको इस फील्ड की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए तभी आप इस बिज़नेस में सक्सेसफुल हो सकते है । यह एक बहुत बड़ा बिज़नेस है इसीलिए आपको कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की जानकारी होनी चाहिए ।इंडिया के अंदर कंप्यूटर की डिमांड बहुत ज्यादा है जिसको समझने के लिए आप पिछले कई सालों का डाटा उठा सकते है । लोगों की जरूरतें भी तभी पूरी होती है जब उन्हें कोई अच्छा कंप्यूटर शॉप या शोरूम दिखे जहां से वह अपने पसंदीदा कंप्यूटर , एक्सेसरीज़ , गैजेट्स और पार्ट्स को खरीद सकें। अगर आप भी अपना कंप्यूटर का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो यह एक एवरग्रीन बिज़नेस है ।

Computer Shop Business के लिए कैसी लोकेशन होनी चाहिए ?

दोस्तों किसी भी बिज़नेस के लिए एक सही लोकेशन का होना बहुत जरूरी है । इस बिज़नेस को आप किसी मार्किट एरिया से स्टार्ट कर सकते है और आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपके आस-पास कोई दूसरी शॉप न हो । इस बिज़नेस के लिए आपको करीबन 500 स्क्वेयर फ़ीट जगह की जरूरत पड़ेगी हालांकि थोड़ी सी जगह में भी आप यह बिज़नेस कर सकते है । आपकी कंप्यूटर शॉप का डिजाइन ऐसा होना चाहिए जहां सभी तरह के काउंटर आ सके जैसे _ बिलिंग काउंटर , प्रॉडक्ट डिसप्ले , स्टाफ एरिया , स्टोरेज एरिया , रिपेयरिंग एरिया और वेटिंग एरिया होना चाहिए ।

Computer Shop Business के लिए कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ?

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि इस बिज़नेस के लिए आपको कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ? इस बिज़नेस के लिए सबसे पहले आपको एक शॉप देखनी होगी जहां आप इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकें । अगर आपके पास अपनी शॉप है तो यह बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं है तो आपको एक अच्छे से एरिया में एक शॉप देखनी होगी । इस बिज़नेस में आपको कई सारे प्रॉडक्ट लेने होंगे जैसे _ कंप्यूटर , लैपटॉप , टैबलेट , नोटबुक और कंप्यूटर एक्सेसरीज़ ( Computer Accessories ) यह सभी चीजें बहुत ही ज्यादा महंगे आते है ।इसके अलावा शॉप की मेंटेनेंस , रेंट और इलेक्ट्रिसिटी बिल , स्टाफ की सैलरी और बाकी सारे खर्चे जोड़ दिए जाए तो आपको इस बिज़नेस में कम से कम 10 लाख रूपये तक का इनवेस्टमेंट करना होगा । बाद में जब आपका बिज़नेस बढ़ेगा तो आप अपनी इनवेस्टमेंट को भी बढ़ा सकते है ।

Computer Shop Business के लिए जरूरी लाइसेंस

दोस्तों किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले आपको कुछ लीगल तरीके से होकर गुजरना होता है ताकि भविष्य में जाकर आपको इस बिज़नेस में कोई समस्या ना हो

  1. इस बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले आपको अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और एक ट्रेड लाईसेंस भी लेना होगा ।
  2. आपको अपने बिज़नेस के लिए GST लाईसेंस की भी जरूरत पड़ेगी क्योंकि यह एक बहुत बड़ा बिज़नेस है जिसमें बिलिंग के लिए आपको GST no चाहिए होगा तो आप अपने बिज़नेस का एक GST no भी ले लीजिए ।
  3. आप अपना बिज़नेस जिस भी नाम से शुरू करेंगे उस नाम से इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन रखें और उसी नाम से ITR भी फाइल करें।
  4. अगर आपका सामान इंडिया से बाहर से आता है तो उसके लिए आपको Import Export Code ( IEC ) की जरूरत पड़ेगी ।

इस बिज़नेस के लिए आपको कितना स्टाफ चाहिए ?

दोस्तों अगर आप इस बिज़नेस में नए है तो आप शुरूआत में कम से कम 3 स्टाफ को रख सकते है जिसमें से एक टेक्नीशियन होना चाहिए जो कंप्यूटर की असेंबलिंग, उनकी टेस्टिंग और लोगों की प्रॉब्लम को सॉल्व कर सके। कस्टमर को हैंडल करने के लिए , उनकी enquiry का जवाब देने के लिए , बिलिंग के लिए , कस्टमर केयर सर्विस के लिए 2 स्टाफ मेम्बर काफी है । आपके स्टाफ को कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए तभी वह कस्टमर के सवालों का अच्छे से जवाब दे पाएंगे । कस्टमर आपकी बातों से और आपकी नॉलेज से जितना ज्यादा इंप्रेस होंगे उतना ही आपका बिज़नेस ग्रो करेगा।

कंप्यूटर शॉप के लिए बिज़नेस मॉड्यूल

दोस्तों अगर इसके बिज़नेस मॉड्यूल की बात करें तो कंप्यूटर शॉप बिज़नेस में कई सारे ऑप्शन है जिसमें से आप कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है

  1. अगर आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल पर स्टार्ट करते है तो आपको अपनी शॉप में कुछ जरूरी चीज़ें रखनी होंगी जैसे _ कंप्यूटर , लैपटॉप ताकि लोग आपकी शॉप की तरफ अट्रैक्ट हो । इसके अलावा आप कस्टमर की इंक्वायरी को सॉल्व कर सकते है और अपनी शॉप के बाहर एक डिसप्ले लगा दीजिए कि आप किन किन चीज़ों में डील करते है ।
  2. दूसरा ऑप्शन है मल्टीब्रांडस और यही पर अगर हम मल्टीब्रांडस की बात करे तो यह एक फुली फंक्शनल कंप्यूटर शॉप होगी जहां पर आपको कई तरह के ब्रांड्स के कंप्यूटर , लैपटॉप , नोटबुक , टैबलेट और कंप्यूटर एक्सेसरीज़ रखने होंगे ।आप अपनी शॉप में Keyboard, Mouse, Blutooth devices, Computer Parts, Motherboard, CPU और कई सारी चीज़ें रख सकते है । मार्केट डिमांड के अनुसार आप अपनी शॉप में किसी भी फेमस ब्रांड के प्रॉडक्ट्स को रख सकते है जैसे _ Apple , Dell , Intel , Samsung etc ।
  3. इस बिज़नेस को आप फ्रेंचाइजी लेकर भी शुरू कर सकते है । फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने के लिए आप Apple , Dell , Intel , Samsung , HP जैसी किसी भी कम्पनी को सेलेक्ट कर सकते है ।
  4. कंप्यूटर रिपेयरिंग के जरिए भी आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है । क्या आपको पता है सर्विस चार्ज और कंप्यूटर पार्ट्स मे बहुत ही ज्यादा कमाई होती है । इसमें कई तरह के काम होते है जैसे _ Upgradation, और Installation , RAM , motherboard etc । आप किसी कम्पनी में जाकर इस काम को सीख सकते है ताकि आपको इस काम की अच्छी नॉलेज हो जाए । इस तरह से आप कंप्यूटर रिपेयरिंग से भी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं

इस बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें ?

अब आपने कंप्यूटर शॉप बिज़नेस स्टार्ट कर दिया है लेकिन आप चाहते है कि इसके बारे में सभी लोगों को पता चले इसके लिए आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी । मार्केटिंग हर बिज़नेस का बहुत ही इंपोर्टेंट पार्ट होता है । मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है , पोस्टर बांट सकते है , अपनी एक वेबसाइट क्रिएट कर सकते है ऐसे बहुत से तरीके है जिसके जरिए आप मार्केटिंग कर सकते है । इसके अलावा इस बिज़नेस के शुरूआत में आप लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करने के लिए डिस्काउंट दे सकते है , लोगों की इंक्वायरी को फ्री में सॉल्व कर सकते है । जब धीरे-धीरे लोगों को आपके बिज़नेस के बारे में पता चलेगा तो अगली बार आपको उन्हें बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वह खुद आपकी शॉप पर आयेंगे ।

इस बिज़नेस से आपको कितना प्रॉफिट होगा ?

दोस्तों अब हम बात करेंगे इस बिज़नेस में होने वाले प्रॉफिट के बारे में । अगर आप चाहते है कि आपको इस बिज़नेस में अच्छा प्रॉफिट हो तो आप ज्यादा सर्विस देकर , कंप्यूटर पार्ट्स को बेचकर और इसके अलावा कंप्यूटर एक्सेसरीज़ से अच्छी कमाई कर सकते है । इस बिज़नेस में आपको हर महीने 50,000 रूपए तक का प्रॉफिट हो सकता है और जैसे-जैसे आपका बिज़नेस बढ़ेगा तो आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी ।

इस बिज़नेस में आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा ?

दोस्तों अगर आप चाहते है कि आपको इस बिज़नेस से अच्छा प्रॉफिट हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे _

  1. इस बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले ब्रैंड वैल्यू , मार्केट रिस्पॉन्स , प्रॉडक्ट का फीडबैक , परफार्मेंस सब कुछ जान लेने के बाद ही इस बिज़नेस को शुरू करें।
  2. इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के बाद कभी भी कस्टमर के आने का वेट ना करें बल्कि अपने एरिया के स्कूल , कॉलेज , शोरूम हर उस जगह पर जाइए जहां पर एक या उससे ज्यादा सिस्टम्स की जरूरत है उन्हें मार्केट में बेस्ट प्राइस और सर्विस ऑफर करें। जब भी लोगों को जरूरत होगी वह आपको कॉल जरूर करेंगे।
  3. कस्टमर से डील करते हुए हमेशा उसे यह एहसास दिलाइए कि वह फायदे में हैं। अगर वह कोई महंगा सामान ले रहा है तो उसे फ्री में कोई दूसरा सामान दीजिए ।
  4. अगर कोई प्रॉडक्ट वारंटी में है तो आप कस्टमर को एक अच्छा ऑफर दे सकते है आप उस प्रॉडक्ट की वारंटी को एक्सटेंड कर सकते है ताकि कस्टमर चाह कर भी इस ऑफर को मना ना कर सकें । इसके अलावा किसी फेस्टिवल या किसी नेशनल हॉलीडे पर आपका अपने कस्टमर को अच्छा ऑफर दे सकते है ।
  5. आप अपने कस्टमर को टाइम टू टाइम कॉल करके यह पता कर सकते है कि उसने जो प्रॉडक्ट लिया है क्या वह उससे Satisfied हैं? और कस्टमर के डाउट को क्लियर करे। आप कस्टमर का दिल जितने की कोशिश करें क्योंकि आप जितना ज्यादा ईमानदारी दिखाएंगे उतना ही ज्यादा आप ट्रस्ट कमाएंगे।
  6. पेमेंट ऑप्शन के लिए अपने पास डिजिटल बैंकिंग, UPI या डेबिट क्रेडिट कार्ड पेमेंट का ऑप्शन जरूर रखे।

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे हम Computer Shop Business शुरू कर सकते है ? यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है और इसमें प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा है । अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करने वाले है तो इस बिज़नेस की जानकारी जरूर ले तभी आप इस बिज़नेस में सक्सेसफुल हो सकते हैं।

Leave a Comment