Cyber cafe business plan in hindi

जी हां दोस्तों आज का हमारा topic है Cyber cafe business plan साइबर कैफे बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कि प्रॉफिटेबल और कारगर बिजनेस है जोकि डिजिटल वर्ल्ड की दुनिया में यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है आजकल की इस दुनिया में सारा काम ऑनलाइन हो गया है जो कि सभी लोगों की जरूरत बन चुकी है और अभी भी कहीं जगह लोगों को ऑनलाइन काम करने का पता नहीं है जो कि साइबर कैफे बिजनेस एक कारगर बिजनेस साबित हो सकता है।

Cyber cafe business plan in hindi
Cyber cafe business plan in hindi

Cyber cafe business को आप शुरू करने जा रहे है तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर की नॉलेज होना चाहिए नहीं तो आप साइबर कैफे को नहीं चला पाओगे और साथ ही साथ आपको हर वेबसाइट का पता होना चाहिए जो कि हर काम आती है जैसे कि पैन कार्ड को अप्लाई करना आधार कार्ड को डाउनलोड करना चालान भरना टिकट बुक करना ऑनलाइन पेमेंट करना आदि ।

Cyber cafe business में क्या-क्या कर सकते हैं

इस बिज़नेस में आप सभी चीजें कर सकते हैं जो कि digitilize हो गई है जैसे कि

  • आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन करवाना आधार कार्ड का कुछ भी संबंधित काम जैसे की आधार कार्ड का प्रिंट निकालना , कुछ भी update करना यदि।
  • सरकारी योजनाओं को अप्लाई करना या कोई स्कीम की जानकारी प्राप्त करना।
  • सरकारी जॉब के लिए अप्लाई करना।
  • इंटरनेट का इस्तेमाल करना टिकट बुक करना
  • पासपोर्ट साइज फोटो निकालना।
  • आप लेमिनेशन का काम भी कर सकते हैं आधार कार्ड का प्रिंट निकाल कर आप उसको लैमिनेट कर के पैसे कमा सकते है ।
  • आप अपने साइबरकैफे में मोबाइल एसेसरी जैसे कि हेडफोन, मोबाइल cover, मोबाइल चार्जर यह सब रख सकते हैं
  • साथ ही साथ आप वहां पर basics कंप्यूटर नॉलेज का कोर्स भी करा सकते हैं
  • और टाइपिंग कोचिंग class भी दे सकते हैं

इंटरनेट की इस दुनिया में यह बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है।

साइबर कैफे बिजनेस में क्या-क्या सामान चाहिए

सबसे पहले तो आप को साइबर कैफे खोलने के लिए एक जगह की जरूरत होगी जो कि

  1. 20 X 10 के स्पेस चाहिए
  2. साथ ही साथ आपको कुछ कंप्यूटर शुरुबात में तीन कंप्यूटर से काम चल जायेगा
  3. कलर प्रिंटर और फोटो कॉपी की मशीन
  4. लैमनेशन मशीन
  5. वाईफाई का कनेक्शन चाहिए

साइबर कैफे बिजनेस में लाइसेंस की क्या जरूरत पड़ती है ?

वैसे ऑनलाइन साइबर कैफे शुरू करने के लिए कोई भी सर्टिफिकेट या लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है परंतु आप जिस related काम कर रहे हैं उस संबंधित आपके पास एजेंट आईडी (Agent ID) होनी चाहिए जैसे मान लीजिए कि आप ऑनलाइन पैसे भेजना या निकालना हो तो उसके लिए एक मेंबरशिप आईडी लेना पड़ती है ।

साइबर कैफे बिजनेस में आपका कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा

  1. सबसे पहले बात की जाए तो आपको साइबर कैफे शॉप खोलने के लिए एक जगह की जरूरत होगी इसके लिए आपको एक मार्केट में एक स्पेस चाहिए जिसका किराया लगभग 5000 से लेकर 20000 तक होगा ।
  2. दूसरा चीज आपको कंप्यूटर या लैपटॉप लेने के लिए कम से कम 20000 तक का खर्चा आएग 20000 में आप या तो second hand कंप्यूटर या तो न्यू कंप्यूटर ले सकते हैं आपको एक बहुत ही बढ़िया सा कंप्यूटर मिल जाएगा।
  3. तीसरा जो आपने खरीदना है एक अच्छा बढ़िया प्रिंटर जो कि 15 से लेकर 17000 के बीच में एक all in one प्रिंटर मिल जाएगा इस तरह के बजट प्रिंटर में वाईफाई भी मिलता है जिस में कि आप अपने मोबाइल से सीधा प्रिंट दे सकते हैं और ऐसे प्रिंटर की मेंटेनेंस का खर्चा भी कम आता है ।
  4. चौथा जो आपको लेना है एक बायोमेट्रिक, biometric का इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए sim activate करने के लिए फिंगर प्रिंट स्कैन करने के लिए कई तरह का इस्तेमाल बाय मेट्रिक का होता है जिसकी कीमत 2500 से लेकर 5000 तक की कीमत है ।
  5. पांचवी चीज जो आपको एक लेनी है लैमिनेशन मशीन जो कि 5000 के आसपास आपको मिल जाएगी यह मशीन लेना भी बहुत जरूरी है जैसे कि आप किसी की आईडी निकालते हो तो लैमिनेट करके देना बहुत ही जरूरी है इसके लिए आप extra charge ले सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ।
  6. Last चीज जो है बहुत ही जरूरी है इसमें आपको 500 से लेकर 1500 तक का खर्चा आएगा जिसमें आपको एजेंट आईडी के लिए पैसे देने पड़ेंगे ।

साइबर कैफे में कितने वर्कर की जरूरत है

शुरुआती दिनों में आपको खुद से काम करना होगा जब धीरे-धीरे काम चलने लग पड़े तो आप सम्मान और रख सकते हैं और कंप्यूटर मशीन, टाइपिंग मशीन रखकर काम को बढ़ा सकते हैं और जब ज्यादा लोग आ जाने लगे तो एक हेल्पर रखना पड़ेगा वैसे एक हेल्पर से काम चल जाएगा ।

साइबर कैफे के लिए कैसी लोकेशन होनी चाहिए

जब भी आप cyber cafe खोलने जा रहे हैं तो हमेशा ध्यान रखें जहां पर आपको सरकारी दफ्तर या स्कूल या कॉलेज आसपास की लोकेशन मिल जाएगा वहां खोलना बहुत ही फायदेमंद है ।

साइबर कैफे में किस काम के कितने पैसे ले

  1. पहले जो लोग आते हैं form fill up कराने के लिए जॉब के फॉर्म भरने के लिए कॉलेज का एडमिशन फॉर्म भरने के लिए तो यह फॉर्म भरने के लिए आप fixed amount 50 या 100 रुपए रख सकते हैं ।
  2. दूसरा जो काम है ऑनलाइन बिजली का बिल भरना, डिश टीवी का रिचार्ज करना मोबाइल रिचार्ज करना किसी प्रकार का रिचार्ज करना इसमें आप अगर amount हजार के अंदर है तो आप ₹20 तक ले सकते हैं अगर हजार से ऊपर है तो आप ₹50 तक चार्ज कर सकते हैं ।
  3. मनी ट्रांजैक्शन जी हां दोस्तों आप मनी ट्रांजैक्शन करके भी पैसा कमा सकते हैं इसमें बहुत ही अच्छा कमीशन मिलता है अगर आप दिन के 50 हजार तक मनी ट्रांजैक्शन कर देते हैं तो आपको ₹500 दिन का कहीं नहीं गया तो हमेशा कोशिश करना कि ज्यादा से ज्यादा मनी ट्रांजैक्शन हो पाए इसमें आपको ही ज्यादा कमीशन मिलेगा ।
  4. अगर आप फोटो कॉपी करते हैं तो आप 2 से ₹5 तक चार्ज कर सकते हैं एक पेज का और कलर प्रिंटआउट का आप ₹20 प्रति पेज चार्ज कर सकते हैं और अगर आपको कोई व्हाट्सएप के थ्रू प्रिंट आउट निकाल ते को बोलता है तो आप ₹10 चार्ज कर सकते हैं ।
  5. अगला जो पॉइंट है आप ट्रेन की टिकट बुक करके और हवाई जहाज के टिकट बुक करके कम से कम 70 से ₹100 fixed amount उनसे ले सकते हैं ।
  6. अगला जो पॉइंट है जिसमें कि लोग आपके पास आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए या पैन कार्ड अपडेट कराने के लिए आते हैं तो आप उनसे ₹100 से लेकर ₹300 तक अपडेट करके प्रिंट आउट निकाल कर लेमिनेट करके उनसे चार्ज कर सकते हैं आधार कार्ड का ₹100 और पैन कार्ड का ₹300 अगर उनका घर का पता पैन कार्ड का same ना हो तो आप 300 तक चार्ज कर सकते हैं वरना आप ₹100 फिक्स अमाउंट है ।

इस प्रकार आप साइबर कैफे के बिजनेस में कम से कम दिन में 1500 से 2000 फिक्स अमाउंट के साथ पैसा कहीं भी नहीं जाएगा और इस बिजनेस में यह amount फिक्स रहती है आप अगर इसको बढ़ाते भी हो तब भी लोग इसमें आपको पैसा दे देते हैं ।

Update के लिए हम से जुड़े अभी Telegram

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने बताया कि साइबर cafe कैसे खोले कैसे शुरू करें कितनी लागत लगाएं शुरू में आप cyber cafe में कम लागत लगाकर शुरू कर सकते हैं बाद में धीरे-धीरे profit होने पर आप इसको बढ़ा सकते हैं ।

अन्य पढ़े : –

Leave a Comment