Fish Farming Business Plan in Hindi | फिश फार्मिंग बिज़नेस

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे बिज़नेस प्लान के बारे में जिसको आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरू कर सकते हैं और एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है । फिश फार्मिंग बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड आज से नहीं बल्कि काफी समय से चली आ रही है ।

Table of Contents

फिश फार्मिंग बिज़नेस क्या है ?


इस बिज़नेस में एक छोटे आकार की मछली को बड़ा करके मार्केट में बेचा जाता है और फिर उससे लाभ कमाया जाता है। भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में इसकी डिमांड है क्योंकि मछ्ली में पाए जाने वाले प्रोटीन और विटामिन की वजह से भी इसको पसंद किया जाता है ।

Fish Farming Business Plan in Hindi
Fish Farming Business Plan in Hindi

Fish Farming Business को कैसे करें ?

दोस्तों इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको इस बिज़नेस की जानकारी लेनी होगी जैसे_ इस बिज़नेस के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए? मछलियों के लिए तालाब का इंतजाम कैसे करना है ? किस तरह की मछली की नस्ल को चुनना है ? इस बिज़नेस में कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ? इस बिज़नेस के क्या लाभ है ? इस बिज़नेस से आपको कितना प्रॉफिट होगा ? ऐसी बहुत सी बातें है जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए ।

हमें फिश फार्मिंग बिज़नेस को क्यों करना चाहिए ?

दोस्तों इस बिज़नेस को करने के कई सारे फायदे है जिसे जानकर आपको भी यह लगेगा कि आज के समय में हमें यह बिज़नेस जरूर करना चाहिए

  1. मार्केट में इस बिज़नेस की डिमांड ज्यादा होने के कारण इस बिज़नेस में नुकसान होने की संभावना बहुत कम है ।
  2. ज्यादा डिमांड होने के बावजूद भी मार्केट में इसकी कीमत बहुत ज्यादा है फिर भी लोग आसानी से मछलियों को खरीद लेते है ।
  3. हमारे देश की जलवायु इस बिज़नेस को करने के लिए बहुत ही ज्यादा अनुकूल है ।
  4. इस बिज़नेस को आप किसी दूसरे काम के साथ भी शुरू कर सकते है ।

इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास पूरी जानकारी होनी चाहिए उसके बाद ही इस बिज़नेस को शुरू करें ।

फिश फार्मिंग के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए ?

दोस्तों अगर आप इस बिज़नेस को स्टार्ट करते है तो इस बिज़नेस को शहर में करने की बजाय गांव में स्टार्ट करें क्योंकि गांव में आपके पास आपके खुद की जमीन होगी जहां आप इस बिज़नेस को आसानी से कर सकते है । मछलियों का पालन करने के लिए गांव की जलवायु बहुत ही अच्छी होती है जो आपको इस बिज़नेस को बढ़ाने में आपकी मदद करेगी ।इसके अलावा गांव में आपको तालाब भी बहुत आसानी से मिल जाएगा जहां पर आपकी मछलियों को रहने के लिए एक अच्छी सी जगह मिल जाएगी।

फिश फार्मिंग बिज़नेस में आपको कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ?

दोस्तों इस बिजनेस में होने वाले इन्वेस्टमेंट की बात करें तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू करना चाहते हैं ?आप इस बिजनेस को छोटे लेवल से भी शुरू कर सकते हैं और बड़े लेवल से भी शुरु कर सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को छोटे लेवल से शुरू करते हैं तो इसमें आपका खर्चा कम होगा ,मछलियां भी कम होंगी और तालाब का आकार भी छोटा होगा और अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर करना चाहते थे इसमें इन्वेस्टमेंट भी ज्यादा होगा।

Momos Business Plan
इस बिज़नेस को शुरु करने से पहले आपको तालाब , वॉटर सप्लाई , अच्छी नस्ल की मछली, मछली का दाना , समय समय पर तालाब की सफाई, लेबर इत्यादि ऐसी बहुत से बातों का ध्यान रखना होगा ।अगर इस बिज़नेस में होने वाले इनवेस्टमेंट की बात करें तो इस बिज़नेस को करने में आपको टोटल 3 लाख से 5 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा ।

फिश फार्मिंग को करने के लिए कौन-कौन से लाइसेंस चाहिए होंगे ?

दोस्तों किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको उससे रिलेटेड सारे डॉक्यूमेंट्स और लाइसेंस तैयार रखने होंगे ताकि भविष्य में जाकर आपको इस बिज़नेस में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो

  • इस बिज़नेस को करने के लिए आपको MSMI मिनिस्ट्री से रजिस्टर्ड करवाना होगा
  • यह बिज़नेस फूड से रिलेटेड है इसीलिए आपके पास FSSAI का लाइसेंस भी होना चाहिए।
  • इस बिज़नेस में आपको सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा इसीलिए आपको मछ्ली की शुद्धता का सर्टिफिकेट भी लेना होगा ।

मछली पालन बिज़नेस में आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा ?

इस बिज़नेस में आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना होता हैं जैसे मछली की नस्ल कैसी है , उनको कब खाना देना है , समय समय पर उनके तालाब की सफाई करनी है , पानी की क्वालिटी का ध्यान रखना है ऐसी बहुत सी बातें है जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।

1. मछलियों के लिए तालाब या टैंक कैसा होना चाहिए ?

दोस्तों फिश फार्मिंग बिज़नेस के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसी जगह को देखना होगा जहां आप तालाब बना कर इन मछलियों को रख सके ।अगर आपके पास तालाब बनाने के लिए कोई जगह नहीं है तो आप किसी टैंक में पानी भरकर भी मछलियों को रख सकते है । अगर आप टैंक में मछलियों को रखते है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि टैंक कही से भी लीकेज ना हो और समय समय पर टैंक की सफाई करवाते रहे । और अगर आप इस बिजनेस को गांव में करते है तो आपको तालाब आसानी से मिल जाएगा जिसे ख़रीद कर भी आप अपना फिश फार्मिंग का बिज़नेस आसानी से कर सकते है ।

2. अच्छी नस्ल की मछली को कैसे चुने ?

दोस्तों मछली पालन के लिए एक अच्छी नस्ल की मछली का होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है ।मार्केट में कई तरह की प्रजाति पाई जाती है जैसे _ टूना ग्रास, शार्प , मुर्रेल,रोहू,कटला, इत्यादि और मार्केट में हर मछली की कीमत भी अलग अलग है इसीलिए आपको इस बिज़नेस को शुरु करने से पहले एक अच्छी नस्ल की मछली को चुनना होगा जो आपके बिज़नेस की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है।

3. मछलियों के लिए चारे का इंतेजाम

दोस्तों अब हम बात करते है कि हम मछलियों को किस तरह का भोजन दे सकते हैं । आपको मछलियों के दाने का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा क्योंकि मछलियों के दाने से ही उनका आकार जल्दी-जल्दी बढ़ता है ।अगर मछली का आकार बड़ा होगा तो उसकी कीमत भी ज्यादा होगी ।समय- समय पर तालाब में गोबर का छिडकाव करें इससे मछलियों को खाना भी मिल जाएगा और तालाब की भी सफाई हो जाएगी ।इसके अलावा आप मछलियों को सरसो , चावल, गेंहू का दाना और मार्केट में मिलने वाले फूड भी दे सकती है ।

4. समय- समय पर तालाब की सफाई कराते रहे ?

जिस तालाब या टैंक में आप मछलियों को रखते हैं तो समय- समय पर उसकी सफाई भी कराते रहे ताकि आपकी मछलियों को किसी तरह की कोई बीमारी ना हो । आपको इस बात का भी ध्यान न होगा कि अगर कोई एक मछली बीमार पड़ती है तो बाकी मछलियों को बीमार ना होने दें बल्कि तालाब की अच्छे से सफाई करें उसके बाद ही दूरी मछलियों को वहां पर रखें ।

5. इस बिज़नेस के लिए जलवायु कैसी होनी चाहिए ?

दोस्तों जिस तरह से हमारे शरीर पर क्लाइमेट ( climate ) का असर पड़ता है उसी तरह से मछली पालन बिज़नेस भी क्लाइमेट ( Climate ) पर डिपेंड करता है और अगर आपको इसको जानकारी नहीं है तो आप किसी एक्सपीरियंस व्यक्ति से इसकी जानकारी ले सकते है ।

फिश फार्मिंग बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें ?

अब बात करते है आप इस बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे और कहां पर कर सकते है ? आप अपनी मछलियों को पास की मछली मंडी मार्केट में ले जाकर बेच सकते है जहां पर आपको सिर्फ नॉनवेज ही देखने को मिलेगा । इसके अलावा आप लोगों को अपनी फार्म के बारे में जानकारी दे सकते है कि आपकी मछली फार्मिंग में सस्ती , अच्छी नस्ल की और ताजी मछलियां मिलती है । इस बिज़नेस के शुरूआत में आपको थोड़ी बहुत प्रॉबलम आ सकती है क्योंकि आप इस बिज़नेस में नए हो और आपको कस्टमर का दिल जितने में भी समय लगेगा लेकिन जा जब आपके कस्टमर बन जाएंगे तो आपको मार्केटिंग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी बल्कि कस्टमर खुद आपको ढूंढते हुए आपके पास आयेंगे।

Tea Shop Business Plan

मछली पालन बिज़नेस से कितना प्रॉफिट कमा सकते हो ?

दोस्तों यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आप अपनी टोटल इन्वेस्टमेंट से तीन गुना ज्यादा कमा सकते है यह डिपेंड करता है कि मार्केट में इसकी डिमांड कितनी है और इसको किस रेट पर बेचा जा रहा है ? अगर आपको इस बिज़नेस में काफी सालों का तजुर्बा है तो इस बिज़नेस से आप बहुत अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है ।

इस बिज़नेस को स्टार्ट करते समय आपको इस बिज़नेस से प्रॉफिट कमाने की बजाय इस बिज़नेस को आप कैसे करते है इस बात पर ध्यान रखना चाहिए। मछली पालन बिज़नेस में आप हर महीने 50,000 से 70,000 रूपये जितना कमा सकते हो और यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि मार्केट में इस बिज़नेस की डिमांड कितनी है और आपके पास किस प्रजाति की मछली है ।

Update के लिए हम से जुड़े अभी Telegram

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों फिश फार्मिंग बिज़नेस इंडिया में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है जिसकी बहुत ही ज्यादा डिमांड है और यह डिमांड आज से नहीं बल्कि बरसों से चली आ रही है । मछली को प्रोटीन का मुख्य स्रोत ( main source ) माना जाता है शायद इस वजह से भी इसकी डिमांड ज्यादा हो सकती है ।

Update के लिए हम से जुड़े   फेसबुक पर

मछली की डिमांड गर्मियों से ज्यादा सर्दियों में रहती है और अगर आप इस बिज़नेस को स्टार्ट करने जा रहे है तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इस बिज़नेस की डिमांड किस सीज़न में सबसे ज्यादा होती है । ऐसी बहुत सी बातें है जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए तभी आप इस बिज़नेस में सक्सेसफुल हो सकते है ।

अन्य पढ़े : –

Leave a Comment