दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे बिज़नेस के बारे में जिसकी डिमांड सिर्फ इंडिया में ही नहीं है बल्कि पूरे विश्व में हैं । जैसे एक इंसान के जीवन में कपड़ों का महत्व होता है उसी तरह से उसके लिए Footwear Business फुटवेयर का भी महत्व होता है। इंसान को कही भी जाना हो वह बिना जूतों के बाहर नही जाएगा चाहें स्कूल हो, ऑफिस हो, फंक्शन आदि किसी भी जगह पर जाना हो तो वह फुटवेयर जरूर पहनता है। इतना ही नहीं बल्कि वह हमेशा अपने कपड़ों से मेच करके ही फुटवेयर पहनता है। यह एक ऐसा बिज़नेस हैं

जो कभी बंद नहीं होगा और सबसे बड़ी बात यह है कि इस बिज़नेस को आप एक छोटी सी शॉप से भी शुरू कर सकते हैं और प्रति महीना लाखों रुपए कमा सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको फुटवेयर बिजनेस आइडिया की पूरी जानकारी देने वाले । आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है फुटवेयर बिजनेस आइडिया के बारे में कि कैसे आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो ? इस बिज़नेस के लिए आपके पास कितनी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए ? कितना स्पेस होना चाहिए ? इस बिज़नेस के लिए आपको कहां रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा ? आपको सस्ते रेट पर जूते कहां से मिलेंगे ?और इस बिज़नेस के अंदर आपको कितना प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है ?
Shoes Business को शुरू करें ?
यदि आप जूतों का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप इस बिज़नेस को दो प्रकार से शुरू कर सकते हैं
1. लोकल प्रोडक्ट्स
दोस्तों यदि आप लोकल प्रोडक्ट के होलसेल का बिज़नेस स्टार्ट करेंगे तो इस बिज़नेस के अंदर आप किसी बड़ी सिटी जैसे दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता जैसी बड़ी सिटी की होलसेल मार्केट से सस्ते रेट पर जूते खरीदकर अपने एरिया के अंदर होलसेल का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। आजकल लोकल जूतों की बहुत डिमांड है फर्स्ट कॉपी, सेकंड कॉपी ऐसे अलग अलग कॉपी की बहुत ज्यादा डिमांड है और इस बिज़नेस के अंदर लोग करोड़ों रुपये भी कमा रहे है।
2. ब्रांडेड प्रॉडक्ट
दोस्तों यदि आप ब्रांडेड प्रॉडक्ट का होलसेल स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको एडीडास, नाइके, रिबॉक इन कंपनियों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेनी पड़ेगी वहां से दोस्तों आप कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बनकर होलसेल का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं
दोस्तों दोनों प्रकार के बिज़नेस के अंदर आपको अलग-अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और अलग-अलग प्रोसेस रहेगा । यदि आप लोकल प्रोडक्ट के होलसेल का बिज़नेस स्टार्ट कर रहे हैं तो दोस्तों आप कुछ प्रोडक्ट्स ब्रैंडेड भी रख सकते हैं और कुछ लोकल रख सकते हैं इसलिए मिक्स बिज़नेस करेंगे तो आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है।
Footwear Business को करने के लिए आपको किस-किस चीज़ की जरुरत होगी ?
दोस्तों यदि आप जूतों का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए , एक शॉप होनी चाहिए, एक गोडाउन होना चाहिए और एक व्हीकल होना चाहिए। इसके साथ आपके पास अच्छे वर्कर होने चाहिए और आपकी शॉप का जीएसटी नंबर होना चाहिए ।इन सभी चीजों के साथ आप फुटवियर का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Shoes Business को शुरु करने के लिए आपके पास कितनी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए ?
दोस्तों इन्वेस्टमेंट की बात करें तो यह आपके बिज़नेस के ऊपर डिपेंड करेगा यदि आप बड़ा बिज़नेस शुरू करेंगे तो ज्यादा स्टॉक के साथ ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और यदि आप छोटा बिज़नेस शुरू करेंगे तो कम स्टॉक के साथ आपको कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी । यदि आप शॉप और गोदाम किराये पर ले रहे हैं या फिर खरीद रहे हैं तो आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी । यदि आपके पास खुद की शॉप है और खुद का गोडाउन है तो आपको कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी दोस्तों इन दो चीज़ों के ऊपर ही आपकी इन्वेस्टमेंट डिपेंड करेगी ।
इस Footwear Business को आसानी से डेढ़ से दो लाख रुपए में स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छे-खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन यदि आप शॉप , व्हीकल और गोडाउन किराये पर लेते हैं तो आपको तीन लाख रुपए का इंवेस्टमेंट करना होगा।
Footwear Business के लिए आपके पास कितना स्पेस होना चाहिए ?
अगर आप इस बिज़नेस शुरू कर रहे हो तो आपके पास 150 से 200 स्क्वेयर फिट के अंदर एक शॉप होनी चाहिए, जहां पर आप अपने कस्टमर को हैंडल करेंगे और आपके पास 200 से 300 स्क्वेयर फिट के अंदर एक छोटा सा गोडाउन होना चाहिए। दोनों चीजों को मिलाकर दोस्तों यदि आपके पास 300 से 500 स्क्वेयर फिट जमीन है तो आप आसानी से इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते हैं ।
Footwear Business के लिए आपको कहां रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा और आपको कौन- कौन सी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी ?
यदि आप इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपके पास अपनी शॉप का जीएसटी नंबर होना चाहिए और जीएसटी नंबर बनवाने के लिए आपके पास अपने सभी पर्सनल डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड , राशन कार्ड , बैंक अकाउंट, बैंक अकाउंट की पासबुक , आपकी फोटो , ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। अगर आपके पास यह सारी चीज़े है तो आप आसानी से यह बिज़नेस कर सकते है।
आपको सस्ते रेट पर जूते कहां से मिल सकते है?
दोस्तों आपको बता दे कि इंडिया की बहुत बड़ी-बड़ी सिटी है जैसे दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता , हैदराबाद , बेंगलुरु इन सिटी के अंदर बहुत बड़ी-बड़ी होलसेल मार्केट है जहां पर आपको सस्ते रेट पर जूते मिल जाएंगे। लेकिन सबसे पहले आपको वहां एक अच्छा डीलर देखना होगा तभी आपको सस्ते रेट पर जूते मिलेंगे । आप वहां से सस्ते रेट पर जूते खरीदकर अपने एरिया के अंदर फुटवेयर का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं
Shoes बिज़नेस से आपको कितना प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है ?
दोस्तों इस बिज़नेस के अंदर आपको प्रॉडक्टस से 50% से 60% तक प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है क्योंकि यदि आप दिल्ली की मार्केट से जूते लेंगे तो वहां आपको बल्क में बहुत ही सस्ते रेट पर जूते मिल जाएंगे जैसे फर्स्ट कॉपी हो गया, सेकंड कॉपी हो गया । फिर आप अपने एरिया के अंदर अपने हिसाब से उसके रेट फिक्स कर सकते हो। लेकिन अगर आप ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन लेना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा डीलर ढुंढना होगा जो आपको सस्ते रेट पर जूते दे सके।और तभी आप उसके अंदर अच्छा प्रॉफिट मार्जिन ले सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Shoes Business Ideas को शुरू करने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा ?
- सबसे पहले तो आपको अपने बिज़नेस के लिए एक एरिया सिलेक्ट करना होगा। एक ऐसा एरिया जहां पर आपकी दुकान चल सके।अब उस एरिया के हिसाब से आपको प्रॉडक्ट रखना है जैसे गांव में आपने देखा होगा कि लोगों को ब्रांड से कोई मतलब नहीं है वहां पर लोग कोई भी चीज खरीदने से पहले मजबूती देखते है । लेकिन शहर में लोग ब्रांड को ज्यादा वैल्यू देते है।
- दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इस बिज़नेस को अच्छे से समझना होगा ।आपके आसपास जो दुकाने है उनको ध्यान से ऑब्जर्व करना होगा वह अपनी दुकान के लिए प्रॉडक्ट कहां से लाते है ? कस्टमर को कैसे हैंडल करते है ?यह सारी चीजें आपको बात करने पर ही पता चलेगी । इसके अलावा आजकल मार्केट में क्या चल रहा है , कैसे चल रहा है, किस रेट पर चल रहा है ? यह बातें भी पता होनी चाहिए।
- आप अपने बिजनेस के लिए जो भी जगह लेंगे उसको देखिए कि वह भीड़भाड़ वाली जगह है भी या नहीं है? आपको एक ऐसी जगह देखनी होगी जहां पर अक्सर भीड़ रहे यानी कि ज्यादातर लोग आते-जाते रहे, क्योंकि वैसी जगह पर आपकी शॉप बहुत तेजी से चलेगी।
- जब आप शॉप किराए पर ले लेते हैं तो उसमें इंटीरियर डिजाइन भी करवा लीजिए यानी कि लकड़ी का सेटअप करवा लीजिए जिसमें आप अपने जूते चप्पल इत्यादि अच्छे से रख सके इससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपकी शॉप में आयेंगे।
- अब प्रॉडक्ट आपकी दुकान में आ चुका है और अब आपका काम हैं सिर्फ उन प्रॉडक्ट को बेचना और पैसे कमाना।आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि शुरुआत में आप कस्टमर का विश्वास ज़्यादा बनाइए और प्रॉफिट कम लीजिए क्योंकि एक बार अगर आपके एरिया के अंदर आपका विश्वास बन जाएगा फिर आपके दुकान में बहुत ही ज्यादा भीड़ लगना शुरू हो जाएगी । किसी भी दुकानदार के शुरुआती दौर बहुत ही ज्यादा मुश्किल होते हैं इसीलिए उसे अपने कस्टमर का विश्वास जीतना होगा तभी आपका बिजनेस चल सकता है ।
निष्कर्ष ( Conclusion)
दोस्तों इस तरह से हमने जाना कि कैसे आप (Footwear Business Ideas in hindi) फुटवेयर का बिज़नेस कर सकते हो । आज के समय में फुटवेयर बिज़नेस सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस में गिना जाता है क्योंकि दोस्तों सर्दी हो या गर्मी हो सभी जूते पहनना पसंद करते है वैसे तो जूतों का बिज़नेस सर्दी में सबसे ज्यादा चलता है क्योंकि सर्दी में जिस तरह जैकेट और स्वेटर की डिमांड होती है वैसे ही जूतों की डिमांड होती है ।
Update के लिए हम से जुड़े अभी Telegram
आजकल लोग अलग-अलग ऐक्टिविटी के लिए अलग-अलग तरह के जूते खरीदते है जैसे प्रोग्राम के लिए अलग , ऑफिस के लिए अलग और खेलने के लिए अलग जूतों की डिमांड करते हैं । इसलिए दोस्तों आज जूतों की इतनी ज्यादा डिमांड है और जूतों का बिज़नेस बहुत बड़े लेवल पर चल रहा है और जूतों की डिमांड को देखते हुए आज बहुत सी कंपनियां हैं जैसे एडीडास, नाइके, रिबॉक, और वुडलैंड जैसी बहुत बड़ी-बड़ी कम्पनियां है जो जूतों का प्रोडक्शन कर रही है और दोस्तों इन बड़ी कंपनियों के साथ बहुत ही छोटी-छोटी लोकल कंपनी है जो जूतों का बिज़नेस कर रही है और लाखों रुपये कमा रही हैं । दोस्तों ये बिज़नेस सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है और इस बिज़नेस को आप छोटी इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते है और बड़ी इंवेस्टमेंट के साथ भी यह बस आपके बजट के ऊपर डिपेंड करता है।
अन्य पढ़े : –
6 thoughts on “Footwear Business Ideas in hindi | Shoes Business Ideas in hindi”