दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है फर्नीचर बिज़नेस प्लान के बारे में , जिसका आने वाले समय में स्कोप और डिमांड बहुत ज्यादा होने वाला है। कई लोगों के दिमाग में यह सवाल आता है कि अगर हम फर्नीचर का बिज़नेस स्टार्ट करते है तो क्या इसमें हमारा भविष्य बन सकता है ? क्या हम इसमें अच्छा पैसा कमा सकते है ? जी हां दोस्तों आज के टाइम में अगर हम कोई भी ऑफिस स्टार्ट करते हैं तो वह ऑफिस बिना फर्नीचर के अधूरा माना जाता हैं ।
फर्नीचर के बिना ऑफिस सिर्फ एक खाली कमरा लगेगा। इसलिए आज के समय में यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड हर फील्ड में रहती है। दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है कैसे आप फर्नीचर बिज़नेस को शुरू कर सकते सकते हो ? इसमें कितना इन्वेस्टमेट करना होगा ? कितने प्रॉफिट होगा ? चलिए अब हम बात करते है इस बिज़नेस के बारे में।

फर्नीचर बिज़नेस को शुरू करें ?
सबसे पहले आपको बता देते है कि फर्नीचर में क्या-क्या आता है ? फर्नीचर में कुर्सी , मेज , टेबल , अलमारी , बैड यह सारी चीजें फर्नीचर के अंदर आती है और घर को डेकोरेट करने वाली जितनी भी चीज़ें होती है लकड़ी की वह सारी फर्नीचर में ही आ जाती है। मतलब आप ऐसा कह सकते है कि वह सारी चीजें जो घर को घर बनाती हैं, वह एक फर्नीचर में आ जाता है। फर्नीचर एक ऐसी चीज़ जिसे हम रोज-रोज नहीं खरीदते बल्कि एक बार ले लिया तो सालों साल तक इस्तेमाल करते है।
इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको इस बिज़नेस के बारे मे जानकारी लेनी होगी कि क्या भविष्य में इस बिजनेस का स्कोप और डिमांड क्या है? इस बिज़नेस को कैसे करना है ? इसके लिए आप किसी इंटीट्यूट या फिर शॉप में जाकर एक्सपीरियंस ले सकते है। दोस्तों यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है चाहे कोई ऑफिस ओपन करना हो या फिर शादी जैसा फंक्शन हो हर जगह इसकी बहुत डिमांड है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जो बरसों से चला आ रहा है और आने वाले टाइम में भी यह बहुत ज्यादा डिमांड में रहने वाला है।
मार्केट में इस बिजनेस का स्कोप और डिमांड कितना है ?
अगर कभी आप मार्किट में फर्नीचर लेने गए हो तो आपने एक बात गौर करी होगी कि मार्किट में फर्नीचर से जुड़ा कोई बड़ा ब्रांड अवेलेबल नहीं है।इसलिए फर्नीचर के बिजनेस में दूसरे बिजनेस की तरह कंपटीशन ना के बराबर होता है। दोस्तों आज कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग इंडस्ट्री काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहे है। लोग हर रोज नए-नए मकान बन रहे हैं तो उनमें फर्नीचर का इस्तेमाल जरूर होता है इस तरह से फर्नीचर की डिमांड और स्कोप रोजाना बढ़ रही है। हर साल लाखों लोग शादी करते है और शादी में हर पिता अपनी बेटी को शगुन के तौर पर फर्नीचर जरूर देता है। डिमांड और स्कोप ज्यादा होने के कारण इतने अधिक कारण है जिससे आप यह बिजनेस कर सकते और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
फर्नीचर बिज़नेस के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए ?
दोस्तों अब हम बात करते है इस बिज़नेस के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए? इसे आप गांव और शहर कही भी शुरू कर सकते है। आपको अपने बिजनेस के हिसाब से सही जगह का चुनाव करना होगा। अगर आप महंगी और डिजाइनर फर्नीचर में डील करते हो तो आपका शॉप किसी वीआईपी एरिया में होनी चाहिए जहां पर वीआईपी लोग आते जाते हो क्योंकि ज्यादातर डिजाइनर चीज़ें बड़े-बड़े घरों में यूज किए जाते है।
लेकिन अगर आप लोकली किसी तरीके का खुद का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट रखकर सिंपल-सिंपल से फर्नीचर सेल करते हो तो आप किसी भी एरिया में अपनी दुकान शुरू कर सकते हो। अगर आप महंगे फर्नीचर को लोकल जगह पर बेचोगे तो नहीं बिकेगा और अगर आप लोकल फर्नीचर को महंगे जगहों पर सेल करोगे तो बहुत ही कम बिकेगा तो इन चीजों का आपको ध्यान रखकर बेचना होगा तो जगह बहुत ही ज्यादा मैटर करती है ।
कितना इंवेस्टमेंट करें ?
अब बात करते है अगर आप एक फर्नीचर बिजनेस स्टार्ट करते हो तो उसमें कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा ? अगर आप एक फर्नीचर शॉप स्टार्ट करते हैं सबसे पहले आपको मशीनें खरीदनी होंगी , दुकान का किराया देना होगा , लेबर को सैलरी देनी होगी। कुल मिलाकर आपको 6 लाख से 10 लाख रूपए तक का इंवेस्टमेंट करना होगा। आपको यह इंवेस्टमेंट बहुत ज्यादा लग रहा होगा लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि जब आप अपनी शॉप में सामान रखना स्टार्ट करोगे तो आपको पता चल जाएगा कि रियल इंवेस्टमेंट कितना होगा।अगर आप महंगे प्रोडक्ट्स बेच रहे हो, तो उसके लिए आपको अलग से शोरूम चाहिए होगा जिसमे आप उन सभी चीज़ों को रख सको ताकि कोई कस्टमर आए तो फर्नीचर को अच्छे से देख सकें और ख़रीद सके ।
फर्नीचर बिज़नेस को करने के लिए आपके पास कौन-कौन से लाइसेंस होने चाहिए ?
- फर्नीचर बिज़नेस के लिए सबसे पहले आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसके लिए आप अपने शहर के नगर पालिका से भी संपर्क कर सकते हैं। या फिर जो लोग पहले से ही इस बिज़नेस को कर रहे है उनसे जानकारी ले सकते है।
- आपके पास एक जीएसटी नंबर भी होना चाहिए अगर नहीं है तो बनवा लीजिए। जीएसटी नंबर के अलावा आपके दुकान में एक बिल होना चाहिए। जब भी कोई कस्टमर आपकी दुकान से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आप उसे बिल बना कर दे सको उस बिल में आपका जीएसटी नंबर भी होगा।
- इसके अलावा अगर हम बात करें कि आप अपने प्रोडक्ट को कही भेजते हो या फिर कहीं से मंगवाते हो इसके लिए भी आपके पास इंपोर्ट एक्सपोर्ट लाइसेंस होना चाहिए ताकि आप अपने प्रॉडक्ट को कानूनी तौर पर सेल परचेस कर सको।
इस बिज़नेस के लिए कितने लेबर चाहिए ?
दोस्तों इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास कम से कम 2 से 4 लेबर होने चाहिए जो इस काम में आपकी हेल्प कर सके। आपको ऐसे लेबर रखने होंगे जो इस काम में माहिर हो या फिर जिन्हें फर्नीचर की बेसिक नॉलेज हो ।जैसे-जैसे आपका काम बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आप इन लेबर की संख्या बढ़ा सकते हो लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करते समय आपको 2 से 4 लेबर रखने ही होंगे।
इस बिज़नेस के लिए रॉ-मेटेरियल और मशीनें कहां से खरीदें ?
इस बिज़नेस के लिए आप रॉ-मेटेरियल और मशीनें इंडियामार्ट से ख़रीद सकते हो। यह एक ऐसी वेबसाइट है जो भारत सरकार द्वारा चलाई गई है और यहां पर आपको सभी तरह के बिजनेस के रॉ-मेटेरियल और मशीन आसानी से मिल जायेंगे।
इसके अलावा अगर यह चीज़ें आपके लोकल मार्किट में उपलब्ध है तो वहां से भी यह रॉ-मेटेरियल और मशीनें ले सकते हो ।
अपने फर्नीचर को कहां बेचे ?
दोस्तों आप अपने फर्नीचर को लोकल मार्केट में आसानी से बेच सकते हैं। कंस्ट्रक्शन साइट में ठेकेदार से बात करके भी बेच सकते हो।इसके अलावा ऑनलाइन सेल भी कर सकते हो । इसके लिए आप सोशल मीडिया पर अपनी एक वेबसाइट बना लीजिए और अपने प्रोडक्ट् की कैटलॉग शेयर कर दे या फिर ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि फ्लिपकार्ट, एमेजॉन यहां पर भी आप बेच सकते हैं।
इस बिज़नेस से आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है ?
इस बिजनेस से आप महीने में 50,000 रुपए से लेकर 80,000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हो यह सब डिपेंड करता है आप इस बिजनेस को कहां स्टार्ट करते हो और आपके लेबर कैसे है स्किल्ड है या फिर अनस्किलीड ? दूसरा तरीका _अगर आप कही से बने बनाए प्रोडक्टस बाहर से खरीद कर लाते हो या मंगवाते हो और उनको सेल करते हो तो आपको 20% से 30% तक का कमीशन मिल सकता है।इसमें आप दो तरीके से प्रॉफिट कमा सकते हो ।
Update के लिए हम से जुड़े Telegram पर अभी
निष्कर्ष ( Conclusion )
दोस्तों इस तरह से हमने जाना कि फर्नीचर का बिजनेस हम कैसे शुरू कर सकते है ? कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा ? कितना प्रॉफिट होगा ? फर्नीचर बिजनेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड और स्कोप मार्किट में हमेशा से बना रहा है और आने वाले समय में भी इसकी बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ने वाली है और मुख्य बात यह है कि इस बिजनेस में आपके कॉम्पिटीटर ना के बराबर है। इस बिजनेस को शुरु करने से पहले आपको सिर्फ इस बिजनेस की अच्छे से जानकारी लेनी है ताकि आपको आगे चलकर कोई समस्या ना आए।
अन्य पढ़े : –
6 thoughts on “Furniture Business Plan in Hindi | फर्नीचर बिज़नेस प्लान”