Gym Business Plan in Hindi

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे बिज़नेस प्लान के बारे में जिसकी आज के समय में बहुत ज्यादा डिमांड है । जिम और फिटनेस सेंटर एक ऐसी जगह है जहां पर जाकर लोग एक्सरसाइज करते है ताकि वो फिट एंड हेल्थी रहे । आज लोगों के लाइफस्टाइल में काफी चेंजेस आ गए है और हर कोई चाहता है कि वो फिट रहे और बीमारियों से दूर रहे। फिट रहने के लिए लोग जिम जाते है लेकिन हर शहर में लोगों की जरूरत के अनुसार कम ही जिम सेंटर होते है और यही सही मौका है आपके पास कि आप अपना बिज़नेस स्टार्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Gym Business Plan in Hindi
Gym Business Plan in Hindi

जिम बिज़नेस को कैसे शुरू करें ?

दोस्तों इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको इस बिज़नेस की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए तभी आप इस बिज़नेस को अच्छे से कर सकते है । इस बिज़नेस को आप गांव की बजाय किसी बड़े शहर में स्टार्ट करें क्योंकि शहरों में लोग अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ही ज्यादा कांशियस होते है जबकि गांव में लोग ऑलरेडी फिट होते है इसीलिए उन्हें जिम जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती । किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले आपके पास इन सभी सवालों के जवाब होने चाहिए ।

  1. आपको पता होना चाहिए कि मार्केट में इस बिज़नेस की डिमांड कितनी है ?
  2. इस बिज़नेस के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा ?
  3. इस बिज़नेस के लिए आपके पास कौन-कौन से लाइसेंस होने चाहिए ?
  4. इस बिज़नेस के लिए कैसी लोकेशन होनी चाहिए?
  5. इस बिज़नेस से कितना प्रॉफिट होगा ?
  6. इस बिज़नेस में आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा ?

ऐसे बहुत से सवाल है जिनके जवाब आपको पता होने चाहिए उसके बाद ही इस बिज़नेस को स्टार्ट करे।

जिम बिज़नेस के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए ?

दोस्तों इस बिज़नेस को करने के लिए आपको एक ऐसी जगह को चुनना होगा जो मार्केट एरिया में हो जहां पर लोगों का आना-जाना ज्यादा लगा रहता हो ताकि लोगों की नज़र आपके जिम सेंटर पर पड़े और लोग उसे ज्वाइन भी करें । और आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जहां पर आप इस बिज़नेस को स्टार्ट करने वाले है उसके आस-पास में कोई भी जिम या फिटनेस सेंटर ना हो। इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास कम से कम 1000 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए जहां पर आप अपनी सारी एक्सरसाइज मशीन को रख सके और इस बिज़नेस को अच्छे से कर सके ।

Gym Business Plan का रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं ?

दोस्तों इस बिज़नेस को शुरु करने से पहले आपको कई तरह के लीगल प्रोसेस से होकर गुजरना होता है । आपको अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और कुछ जरुरी लाइसेंस भी बनवाना होगा और उसके बाद ही आप अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते है

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर अपने बिज़नेस के लिए NOC लेना होगा इसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते है । NOC लेने से यह फायदा होगा कि अगर कल को आपके जिम में कोई हादसा हो जाता है तो आपके ऊपर केस भी हो सकता है तो ऐसी कोई प्रॉब्लम ना हो इसके लिए भी आपके पास पुलिस की तरफ से एक क्लियरेंस होनी चाहिए।
  • आपको अपने बिज़नेस को Small Scale Industries ( SSI ) के अंदर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ताकि आपको सरकार की तरफ से लोन लेने में आसानी हो और आगे चलकर आपको किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी ।
  • आपको अपने बिज़नेस के सारे टैक्स डॉक्यूमेंट कंप्लीट करने होंगे और कल को अगर आप अपने इस बिज़नेस से महीने में 50,000 से ज्यादा की इनकम कमाते है तो आपको सरकार को भी टैक्स देना होगा इसके लिए आपको पहले से ही तैयार रहना होगा ।

Gym Business Plan के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा ?

दोस्तों इस बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले आपको इसमें होने वाले इनवेस्टमेंट के बारे में पता होना चाहिए ।अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर स्टार्ट करते है तो इनवेस्टमेंट भी ज्यादा होगा और अगर छोटे लेवल से इस बिज़नेस को स्टार्ट करते हैं तो इनवेस्टमेंट भी कम होगा । इस बिज़नेस में कई तरह के खर्चे होंगे जैसे _ शॉप का किराया , बिजली का बिल , स्टाफ की सैलरी , जिम में यूज होने वाली मशीनों का खर्चा और इसके अलावा कुछ छोटे-छोटे खर्चे होंगे जिसका हिसाब आपको रखना होगा ।अगर कुल मिलाकर बात करे तो इस बिज़नेस में आपको करीबन 10 लाख रूपये का इनवेस्टमेंट करना होगा क्योंकि इसमें 7 से 8 लाख का तो सिर्फ जिम के इक्विपमेंट्स ही आयेंगे ।

जिम में इस्तेमाल होने वाले कुछ जरूरी Machines and Equipments

दोस्तों इस बिज़नेस के लिए आपको कुछ मशीनों और इक्विपमेंट्स को खरीदना होगा क्योंकि इन्हीं मशीनों के जरिए ही आपका बिज़नेस स्टार्ट होगा । स्टार्टिंग में आपके लिए सभी Equipments को खरीदना संभव नहीं होगा क्योंकि अगर हम सिर्फ और सिर्फ Equipments की बात करें तो इसमें आपका कम से कम 7 से 8 लाख रुपए का खर्चा होगा ।इसलिए आपको स्टार्टिंग में सिर्फ कुछ जरूरी इक्विपमेंट्स और मशीनों को रखना होगा जो आपके बिज़नेस को ग्रो करने में आपकी मदद करेंगे जैसे

1 ) ट्रेड मिल्स ( Trade mills )
2 ) बाइसेप कर्लिंग मशीन ( Bicep curling machine )
3 ) लेग प्रेस मशीन ( leg press machine )
4 ) बेंच प्रेस ( Bench press )
5 ) एब्डॉमिनल बेंच ( abdominal bench )
6 ) डंबल्स ( Dumbles )
7 ) एब्स क्रंचिंग मशीन ( Abs crunching machine )
8 ) वेट लिफ्टिंग ( weight lifting)
ऐसी बहुत से मशीनों और इक्विपमेंट्स को रखना होगा जो आपके इस बिज़नेस के लिए बहुत इंपोर्टेंट है ।

Gym Business की Advertisement कैसे करें ?

दोस्तों अब बात करते है आप अपने जिम की एडवरटाइजमेंट कैसे कर सकते है ? आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपने बिज़नेस की एडवरटाइजिंग कर सकते है जैसे

1 ) आप न्यूज़ पेपर में ऐड देकर लोगों को अपने जिम के बारे में बता सकते है ।
2 ) स्कूल ,कॉलेज , ऑफिस ऐसी बहुत से जगह है जहां लोगों की ज्यादा भीड़ होती है वहां जाकर लोगों को पैंपलेट देकर अपने बिज़नेस की जानकारी दे सकते है ।
3 ) आप सोशल मीडिया के जरिए भी अपने बिज़नेस की एडवरटाइजिंग कर सकते है ।
4 ) आप अपनी एक वेबसाइट भी क्रीएट कर सकते है क्योंकि अगर कोई कस्टमर अपने नजदीकी फिटनेस सेंटर या जिम को सर्च करे तो आपकी वेबसाइट भी उसे शो होनी चाहिए ।
5 ) स्टार्टिंग में आपके जिम को कोई नहीं जानता और उस समय बहुत ही कम लोग आपके जिम को ज्वाइन करेंगे इसीलिए जिन्होंने ऑलरेडी ज्वाइन किया है उनको आप बेस्ट ऑफर दे सकते है कि अगर आप किसी नए कस्टमर को जिम ज्वाइन करवाते है तो आपको डिस्काउंट मिलेगा या फिर आपकी Membership बढ़ा दी जाएगी ।

जिम के लिए ट्रेनर कैसा होना चाहिए ?

अगर आप अपने बिज़नेस को एक अच्छे लेवल तक लेकर जाना चाहते है तो आपको अपने जिम में एक एक्सपीरियंस ट्रेनर को रखना होगा जो आपके जिम में आने वाले मेंबर्स को अच्छे से ट्रेनिंग दे सके और इस जिम ट्रेनर की बॉडी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि आपके जिम मेंबर्स उनको देखकर इंस्पायर हो। अगर आप इस बिज़नेस में एकदम नए है तो आपको एक जिम ट्रेनर को रखना ही होगा और आपको अपनी फिटनेस का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा ।

Gym Business Plan से आप कितना प्रॉफिट कमा सकते है ?

दोस्तों अगर इस बिज़नेस में होने वाले प्रॉफिट की बात करें तो आप इस बिज़नेस से महीने में करीबन 50,000 रूपए कमा सकते है यह आपकी शुरुआती इनकम है ।जैसे-जैसे आपका बिज़नेस बढ़ेगा आपके जिम में ज्यादा से ज्यादा लोग आने लगेंगे तो आप इस बिज़नेस से कब लाखों रूपए कमाने लगेंगे आपको खुद पता नहीं चलेगा । इस बिज़नेस के स्टार्टिंग में आप प्रॉफिट की बजाय इस बिज़नेस को अच्छे से चलाने के बारे में सोचिए ।

अगर आप अपने बिज़नेस से कुछ एक्स्ट्रा इनकम भी कमाना चाहते है तो आप अपने जिम में कुछ हेल्थ सप्लिमेंट को भी शामिल कर सकते है । जैसे आपके जिम में जितने भी मेंबर्स है उनको आप हेल्थ सप्लीमेंट्स ( suppliments ) की गाइडेंस ( Guidance ) दे सकते है जिसे बेचकर भी आपको काफी अच्छा प्रॉफिट होगा ।

इस बिज़नेस में आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा ?

दोस्तों इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ इंपोर्टेंट बातों का ध्यान रखना होगा ताकि आगे चलकर आपको इस बिज़नेस में कोई प्रॉब्लम ना हो

  1. इस बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले आपको इस बिज़नेस में होने वाले इनवेस्टमेंट को समझना होगा क्योंकि यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आपको स्टार्टिंग में 10 से 15 लाख रूपये तक का इनवेस्टमेंट भी करना पड़ सकता है ।
  2. इसके बाद आपको अपने जिम सेंटर के लिए एक ऐसी जगह को चुनना होगा जहां पर लोगों का आना-जाना ज्यादा लगा रहता है और जहां पर ज्यादातर लोगों की नज़र आपकी जिम पर पड़े।
  3. जिम के लिए कुछ जरूरी Equipment और Machines भी लेने होंगे जिसे आपके जिम में आने वाले लोग यूज कर सके ।
  4. इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कुछ कानूनी प्रक्रिया ( Legal Process ) से होकर गुजरना होगा ताकि भविष्य में आपको कोई प्रॉब्लम ना हो ।यानी कि आपको अपने बिज़नेस को रजिस्टर करवाना होगा और अपने बिज़नेस के लिए जरूरी लाइसेंस भी लेने होंगे ।
  5. सबसे इंपोर्टेंट बात जिससे कि आप इस बिज़नेस में बहुत अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है । जिम आपका पैशन होना चाहिए ना कि बिजनेस क्योंकि अगर आप अगर इसे बिज़नेस समझकर स्टार्ट करते हो तो शायद आप इस बिज़नेस में उतने सक्सेसफुल नहीं हो सकते और अगर आप इस बिज़नेस को अपना पैशन समझकर स्टार्ट करते है तो आपको इस बिज़नेस में इतना प्रॉफिट होगा जितना आपने सोचा भी नहीं होगा ।

Update के लिए हम से जुड़े अभी Telegram

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों इस तरह से हमने जाना कि कैसे हम जिम बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है ? इस बिज़नेस को करने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा ? ऐसे बहुत सी बातें है जिनकी आपको जानकारी होनी चाहिए । यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है और आज के समय में हर कोई फिट एंड हेल्थी रहना चाहता है ।कोई इंसान यह नहीं चाहता कि उसे किसी भी तरह की कोई बीमारी हो और आज शहर में हर जगह आपको एक फिटनेस सेंटर जरूरी देखने को मिलेगा । अगर आप इस बिज़नेस को आज से ही शुरू करते है तो इस बिज़नेस की पूरी जानकारी ले उसके बाद ही इस बिज़नेस को स्टार्ट करें।

Update के लिए हम से जुड़े   फेसबुक पर

अन्य पढ़े: –

Leave a Comment