Marriage Hall Business Plan in Hindi | मैरिज हॉल बिज़नेस प्लान

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे बिज़नेस प्लान के बारे में जिसमें आपको सालभर काम करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप एक ही सीजन से अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है । आज हम मैरिज हॉल बिज़नेस प्लान के बारे में बात करने जा रहे है जो आज के टाइम में तेजी से बढ़ता हुआ बिज़नेस है ।

मैरिज हॉल बिज़नेस प्लान क्या है ?

इस बिज़नेस की डिमांड गांव से ज्यादा शहरों में है । अगर आपके पास अच्छा खासा पैसा है और आप इसे कही इनवेस्टमेंट करने की सोच रहे है तो आप इसे मैरिज हॉल बिज़नेस प्लान में इन्वेस्ट कर सकते है । मैरिज हॉल जिसे हम बैंक्वेट हॉल भी कहते है जहां शादी के अलावा भी कई तरह के फंक्शन होते है जैसे _ बर्थडे पार्टी , रिसेप्शन , सालगिरह और इसके अलावा कई सारे फंक्शन होते है ।

आजकल यह ट्रेंड में भी है कि लोग अपने सारे फंक्शन बैंक्वेट हॉल में ही करते है जिसकी वजह से इस बिज़नेस की डिमांड बहुत ज्यादा है और और यह सही मौका है इस बिज़नेस को करने का जिसमें आप अच्छा-खासा प्रॉफिट कमा सकते है । अगर आप इस बिज़नेस को स्टार्ट करने चाहते है लेकिन आपको इस बिज़नेस की नॉलेज नहीं है तो आज हम इसी बिज़नेस के बारे में बात करने जा रहे है ।

मैरिज हॉल बिज़नेस कैसे शुरू करें ?

दोस्तों इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको इस बिज़नेस की जानकारी होनी चाहिए और साथ ही इस बिज़नेस में होने वाले इनवेस्टमेंट के बारे में भी पता होना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसमें आपको लाखों-करोड़ों में इनवेस्टमेंट करना पड़ सकता है ।साथ ही आपको एक बड़ा सा हॉल चाहिए जहां आप हर तरह के फंक्शन को कर सके । इस बिजनेस को करने के लिए आपको हर तरह की जानकारी होनी चाहिए जैसे इस बिजनेस के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए? इस बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा ?इ स बिजनेस में कितना प्रॉफिट होगा ?इस बिजनेस के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा ?

इस बिजनेस के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए ?

दोस्तों इस बिज़नेस के लिए आपको एक सही लोकेशन को सेलेक्ट करना होगा जिसमें आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा

  • इस बिज़नेस के लिए आपको करीबन 15000 स्क्वेयर फीट जगह चाहिए जहां 1000 से 1500 लोग आराम से आ सके तो आपका हॉल बड़ा होना चाहिए ।
  • आपके मैरिज हॉल में करीबन 5 से 6 लग्जरी रूम होने चाहिए जहां मेहमान आसानी से रह सके और उन्हे किसी भी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए।
  • आपका मैरिज हॉल एक ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां पानी और बिजली की कोई कमी ना हो ।
  • आपके मैरिज हॉल का रोड-कनेक्टिविटी अच्छा होना चाहिए यानी आपके मैरिज हॉल तक पहुंचने में मेहमानों को किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए और साथ ही पार्किंग एरिया भी होना चाहिए।
  • आपके मैरिज हॉल का Enrty Gate काफी बड़ा होना चाहिए क्योंकि आपको पता ही है शादी के टाइम मेहमान बहुत ज्यादा होते है ।
  • मैरिज हॉल के आस-पास आपको सफाई का भी ज्यादा ध्यान रखना होगा , साथ ही आपके एरिया में मोबाइल नेटवर्क को लेकर कोई इश्यू नहीं होना चाहिए ।

मैरिज हॉल बिज़नेस के लिए कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ?

दोस्तों इस बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप इस बिज़नेस के लिए कैसी लोकेशन को सेलेक्ट करते हैं? अगर लोकेशन किसी छोटे शहर में है तो आपको करीबन 50 लाख का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है और वही अगर लोकेशन किसी बड़े शहर में है तो आपका इंवेंटमेंट करोड़ों में भी हो सकता है । इस बिज़नेस के लिए आपके पास अच्छा पैसा होना चाहिए तभी आप इस बिज़नेस में इन्वेस्ट कर सकते है लेकिन हां इस बिज़नेस में आप जितना ज्यादा इन्वेस्ट करते है उससे कई ज्यादा आपको प्रॉफिट होता है ।

मैरिज हॉल बिजनेस के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस

दोस्तों इस बिज़नेस के लिए आपको कुछ जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी ताकि आपको इस बिज़नेस में किसी भी तरह की कोई प्रोब्लम ना हो

  1. सबसे पहले आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ताकि सरकार की तरफ से भी आपको कोई ना कोई हेल्प जरूर मिलती रहे।
  2. इस बिज़नेस के बारे में तो आप जानते ही होंगे इसमें आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट होगा तो इस बिज़नेस के लिए आपको GST number भी लेना होगा ।
  3. अगर आपके यहां 10 या 10 से ज्यादा स्टाफ मेंबर्स है तो आपको PF या ESI रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा।
  4. इस बिज़नेस के लिए आपको TAN नंबर भी चाहिए होगा जिससे कि आपके स्टाफ की सैलरी में से टैक्स डिडक्ट हो सके ।
  5. अगर आप अपने बिज़नेस में कैटरिंग फैसिलिटी भी देते है तो आपको FSSAI लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी।
  6. आपको फायर डिपार्टमेंट से भी NOC यानी No Objection Certificate लेना होगा ।

इस बिज़नेस के लिए कितना स्टाफ चाहिए ?

दोस्तों इस बिज़नेस को अकेले मैनेज करना बहुत मुश्किल काम है इसीलिए आपको कुछ स्टाफ मेंबर्स की भी ज़रूरत पड़ेगी । आपके पास कम से कम 10 स्टाफ मेंबर्स होने चाहिए जो इस काम को करने में आपकी हेल्प करेंगे । अगर आप सिर्फ किसी एक सीजन में ही इस बिज़नेस को करते है तो आपको परमानेंट स्टाफ रखने की जरूरत नहीं है बल्कि जब कोई शादी या कोई फंक्शन हो तभी इन स्टाफ मेंबर्स को हायर कर सकते है । आप ऐसे लोगों को ही हायर करें जिसे इस काम का एक्सपीरिएंस हो ताकि आपको ज्यादा मेहनत ना करना पड़े।

मैरिज हॉल का इंटीरियर डिजाइन कैसा होना चाहिए ?

दोस्तों इस बिज़नेस में आपको इंटीरियर डिजाइन का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा क्योंकि आपको किसी एक रूम को डेकोरेट नहीं करना बल्कि एक बड़े से हॉल को अच्छे से सजाना है जिस पर लोगों की नजर सबसे पहले पड़ती है । इसके अलावा आपको समय-समय पर डेकोरेशन को भी बदलना होगा । आपको सबसे ज्यादा ध्यान मंडप की सजावट , जयमाला की कुर्सी और हॉल का रखना होगा जहां पर सबकी नजर पड़ती है ।अगर आपका इंटीरियर डिजाइन अच्छा होगा तभी वहां आए मेहमानों पर इसका अच्छा असर पड़ेगा और अगली बार भी आपको बहुत से ऑर्डर जरूर मिलेंगे ।

रिज हॉल बिज़नेस के लिए 4 सबसे जरूरी बातें जिनका आपको ध्यान रखना होगा ?

दोस्तों अगर आप चाहते है कि आप इस बिज़नेस में जल्दी से सक्सेसफुल हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा

  • कैटरिंग फैसिलिटी ( Catering Facility )

अगर आप मैरिज हॉल बिज़नेस के साथ कैटरिंग का भी ऑर्डर लेते है तो आपको खाने का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा क्योंकि अब आपका काम डबल हो गया है । आपके पास एक मेन्यू कार्ड होना चाहिए ताकि शादी में आए मेहमान आपके मेन्यू कार्ड को देखकर आसानी से डिसाइड कर पाए कि उन्हें क्या खाना है । आपको अपने मेहमानों का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा कि उन्हें आपके मैरिज हॉल में किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम ना हो

अगर आप कैटरिंग का काम नही कर रहे है तो आप अपने आस-पास के कैटरिंग वालों से कॉन्टैक्ट बना कर रख सकते है जिससे आपको भी एक अच्छा कमीशन मिल सकता है ।

  • टेंट और डीजे का ध्यान

इस बिज़नेस में आपको टेंट और डीजे का भी ध्यान रखना होगा । शादी हो या पार्टी हो डीजे तो होता ही होता है इसीलिए आपको डीजे वाले के साथ भी कॉन्टैक्ट बना कर रखना होगा।

  • इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान

इस बिज़नेस में आपको इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान भी रखना होगा ताकि मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो ।अगर फंक्शन गर्मियों के सीज़न में हो रहा है तो आपको AC और पंखे का अच्छे से इंतजाम करना होगा ।अगर फंशन सर्दियों के सीजन में हो रहा हैं तो आपके हॉल में हीटर का भी इंतजाम होना चाहिए।आपके पास हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक टूल्स और इलेक्ट्रीशियन भी होना चाहिए ताकि इमरजेंसी में आपको बाहर से किसी को बुलाना ना पड़ें ।

  • एडवर्टाइजमेंट

दोस्तों इस बिज़नेस में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है इसीलिए आपको अपने मैरिज हॉल बिज़नेस के लिए Advertisement भी करनी होगी । इसके लिए आप अपनी एक वेबसाइट क्रिएट कर सकते है , सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है , न्यूजपेपर में एड दे सकते है , पैंपलेट बांट सकते है । आपको शुरुआत में थोड़ी बहुत दिक्कत जरूर आएगी पर एक बार अगर आपके मैरिज हॉल के बारे में लोगों को पता चल जाए तो फिर आपको इस बिज़नेस में सिर्फ प्रोफिट ही प्रॉफिट होगा ।

इस बिज़नेस से आपको कितना प्रॉफिट होगा ?

दोस्तों यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आपको एक बार में ही अच्छा इन्वेस्ट करना होगा उसके बाद प्रॉफिट ही प्रॉफिट है ।अगर आपको साल भर में 30 से 40 शादी के ऑर्डर भी मिलते है तो कैटरिंग, स्टाफ और मेंटेनेंस को हटाकर साल भर में 40 लाख से 50 लाख का प्रॉफिट कमा सकते है । शादी के अलावा भी कई तरह के फंक्शन होते है जैसे _ बर्थडे पार्टी , सालगिरह या फिर कोई सेमिनार आदि इससे आप अलग से प्रॉफिट कमा सकते हो । इस तरह से आपको पूरे साल की कमाई सिर्फ एक सीजन में ही हो जाता है ।

Update के लिए हम से जुड़े अभी Telegram

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों इस तरह से हमने जाना कि मैरिज हॉल बिज़नेस क्या है ? कैसे इस बिज़नेस को कर सकते है ? इस बिज़नेस में कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ? इस बिज़नेस से कितना प्रॉफिट होगा ? इस बिज़नेस को आप तभी स्टार्ट करें जब आपके पास एक अच्छा इनवेस्टमेंट हो क्योंकि इस बिज़नेस की शुरुआत ही इनवेस्टमेंट से होती है । इसके अलावा आपके पास एक बड़ा सा हॉल होना चाहिए जहां 1500 से 2000 लोग आराम से आ सके । इस बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले इस बिज़नेस के बारे में जानकारी जरूर लें ।

अन्य पढ़े : –

Leave a Comment