Modicare Business Plan in Hindi

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे Network Marketing Company के बारे में जो आज से नहीं बल्कि पिछले 25 सालों से इसी फील्ड में है ।आज हम Modicare Business Plan के बारे में डिस्कस करेंगे यह एक Direct Selling Company हैं जिसके पास 500 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं ।आप अपनी डेली लाइफ में जो भी प्रॉडक्ट यूज़ करते है वो सारे प्रॉडक्ट्स आपको इस कम्पनी में मिल जाएंगे। आपको सिर्फ Modicare Company से प्रॉडक्ट को खरीदना होगा और फिर अपने फ्रेंड्स , रिश्तेदारों को इसे बेचना होगा यानी की आपको इसमें एक रिटेलर की तरह काम करना होगा ।

Modicare Business Plan in Hindi
Modicare Business Plan in Hindi

Modicare Company का प्रोफाइल

  1. यह इंडिया की first Direct Selling Company हैं
  2. इस कम्पनी की शुरुआत 30 मार्च 1996 में हुई है
  3. Head quarter _ Delhi में हैं
  4. Founder _ Samir Modi
  5. यह ISO certified company है
  6. यह FICCI certified company हैं
  7. यह एक Product Based Network Marketing Company हैं ।
  8. यह कंपनी health , wellness, skincare , Personal care and home care में डील करती है ।
  9. Company के पास 10 कैटेगरी में 500+ प्रोडक्ट्स है ।
  10. 10. इसका annual turnover 500 करोड़ है ।
  11. Modicare की सभी इनकम लाइफटाइम तक मिलती है ।
  12. सबसे अच्छी बात कंपनी अपने बिज़नेस वॉल्यूम का 62% payout डिस्ट्रीब्यूट करती है।
  13. इस कम्पनी का बस एक टारगेट हैं Use products earn money fulfill Your dreams

Modicare Business को कैसे ज्वॉइन करे ?

दोस्तों अब आपने इस कम्पनी के प्रोफाइल के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लिया और अब आप इस बिजनेस को ज्वॉइन करना चाहते है तो इसके लिए आपको

  • Modicare consultant यानी की डायरेक्ट सेलर से कॉन्टैक्ट करना होगा जो इस बिज़नेस में ज्वाइनिंग के साथ- साथ इस बिज़नेस को करने में भी आपकी हेल्प करेंगे ।
  • आपके पास आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक अकाउंट नंबर , मोबाइल नम्बर और ईमेल होना चाहिए ।
  • इस बिज़नेस को ज्वाइन करने के बाद आपको कम्पनी से प्रॉडक्ट खरीदने होंगे ।
  • इस बिज़नेस को ज्वॉइन करने के बाद आप इस company के distributor कहलाते हैं।

Modicare Company में कौन-कौन से प्रोडक्ट्स है ?

दोस्तों Modicare के पास 500+ प्रॉडक्ट्स है । इसके पास Wolrd class प्रोडक्ट्स है जैसे

  1. Home Care
  2. Personal Care
  3. Skin Care
  4. Nutrition suppliments
  5. Food and beverages
  6. Laundry care
  7. Agriculture products auto care।
  8. Jwellery
  9. Literature
  10. Tech
  11. Divine

Samir Modi Global Plan क्या है ?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Modicare Business Plan को Samir Modi Global Plan भी कहते है ।यहां हम 5 points के बारे ने बात करेंगे

  • Community Business Volume

कम्यूनिटी बिज़नेस वॉल्यूम यानी जुड़ता हुआ बिज़नेस । Modicare एक ऐसा बिज़नेस है जो समय के साथ जुड़ते हुए क्रम में चलता है ।

  • Never reach zero

आपका बिज़नेस कभी भी ज़ीरो नहीं होगा ।

  • Only Promotion

इस बिजनेस में सिर्फ प्रमोशन होता है कोई भी डिमोशन नहीं होता है ।

  • One Time Achievement

आपको इस बिज़नेस में हर लेवल को सिर्फ एक बार अचीव करना है उसके बाद आपका लेवल परमानेंट हो जाता है।

  • No renewable fees

आपको इस बिज़नेस में रिन्यूअल के नाम पर किसी भी तरह की कोई फीस या चार्ज नहीं देना होता है ।

और इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यह है कि कम्पनी अपने बिज़नेस वॉल्यूम का 62% payout डिस्ट्रीब्यूट करती है।

Modicare में income कैसे generate होती है ?

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि कैसे इस बिज़नेस को ज्वाइन करने के बाद आप इनकम जनरेट कर सकते है _

  1. जब आप इस बिज़नेस को ज्वाइन कर लेते है उसके बाद आपको कम्पनी से प्रॉडक्ट परचेस करना होगा और उसे आगे बेचना होगा । Eg_ अगर किसी प्रॉडक्ट की वैल्यू 100 रुपए है तो डिस्काउंट करके आपको वे लगभग 80 रुपये में मिलेगी और आपको 20 रुपये की सेविंग हो जाएगी
    MRP – 100rs
    DP – 80
    Saving _20 rs
  2. इस बिजनेस से income जनरेट करने का दूसरा और सबसे important method हैं अपने साथ और लोगों को जोड़ना ।इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़कर एक टीम बनानी होगी तभी आपकी इनकम भी increase होगी। आपको अपने downline में लोगों को जोड़ना होगा आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके downline में लोगों के add होने से आपकी इनकम नहीं होगी बल्कि आपके डाउनलाइन को भी प्रॉडक्ट पर्चेस करना होगा और उन्हें भी अपने downline में और लोगों को जोड़ना होगा तभी आपको अच्छा कमीशन मिलेगा ।

Modicare Income Plan

दोस्तों Modicare एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसमें कोई अकेला इंसान काम नहीं कर सकता ।इस बिज़नेस को करने के लिए आपको एक टीम बनानी पड़ती है और उसी टीम में रहकर आपको काम करना होता है । जब आप इस बिज़नेस को ज्वाइन करते है तो उसके बाद आप 8 तरीके से अपनी इनकम को जनरेट कर सकते है

  1. Saving on consumption upto 20%

अगर आप मोडीकेयर कम्पनी से खरीदारी करते हैं तो आपको हर प्रॉडक्ट पर 20% तक की छूट मिलती है । Eg_ अगर किसी प्रॉडक्ट की वैल्यू 100 रुपए है तो डिस्काउंट करके आपको वे लगभग 80 रुपये में मिलेगी और आपको 20 रुपये की सेविंग हो जाएगी
MRP – 100 rs
DP – 80 rs
Saving _20 rs

2. Retail profit upto 20%

यदि आप मोदीकेयर से डिस्काउंट प्राइस पर प्रॉडक्ट खरीदकर उसे MRP प्राइस पर किसी को बेचते हैं तो आपको रिटेल प्रॉफिट का बेनिफिट मिल जाता है । जैसे आपने कोई प्रॉडक्ट जिसकी MRP 100 रुपए थी उसे आपने मोदीकेयर से डिस्काउंट प्राइस पर 80 रुपये में खरीदा और उसे आपने किसी को 100 रुपए mrp पर बेच दिया तो आपको 100-80= 20 रुपये का बेनिफिट हो जाता है ।
Product MRP _ 100 rs
Discount price _ 80
Sale on mrp _ 100 rs
Retail profit _ 100-80= 20 rs

3. Accumulative Performance Bonus 7% – 22%

इस बोनस में 7% से लेकर 22% तक एक तरह की सब्सिडी इनकम होती है जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में आती है । इसमें 7% से लेकर 22% तक के लेवल्स होते हैं और इन लेवल्स के बेस पर ही आपकी इनकम जेनरेट होती है
Eg. आप मोडिकेयर से एक टूथपेस्ट लेते हो जिसका MRP price 75 रूपए है , यह आपको डिस्काउंट में 62 रूपये में मिल जाता है साथ ही उस पर आपको 31 बिजनेस वॉल्यूम ( BV )मिलते हैं और अब आप 7% सब्सिडी के हकदार हो जाते हैं क्योंकि 7% सब्सिडी लेने के लिए आपको 27 BV की खरीदारी करनी होती है और मोदीकेयर में लगभग 2 रुपये में 1BV मिल जाता है तो 7% के हिसाब से उस toothpaste पर 31×7 ÷100= 2.17 rs आपको सब्सिडी मिल जाती है यदि धीरे धीरे करके आप 22% पर आ जाते है तो उसी पेस्ट पर आपको लगभग 6.82 पैसे सब्सिडी मिलेगी ।
MRP _ 75 rs
DP – 62 rs
BV – 31 points
2 rs – 1 BV
31×7 ÷100= 2.17 rs
31×22 ÷100= 6.82 rs

4. Director Bonus 14%

दोस्तों जैसे ही आप 22% लेवल पर आ जाते हैं तो आपकी चौथी इनकम शुरू हो जाती है जिसे Director Bonus कहते हैं जो आपको 14% मिलता है । यह एक तरह की रॉयल्टी इनकम होती है जो कंपनी के बिज़नेस में सभी डाइरेक्टर में डिस्ट्रीब्यूट की जाती है ।इसके लिए आपको कम से कम 1250 PGPV भी करने होते है यहाँ
1 PB= 27 BV
1250 PGPV = 33750 BV
इस हिसाब से 1250 PGPV = 33750 BV
यह 33750 BV आपके और आपकी पूरी टीम के मिलाकर होने चाहिए ।

5. Leadership Productivity Bonus 15%

दोस्तों पांचवीं इनकम आती है, लीडरशिप प्रोडक्टिविटी बोनस ये आपको 15% मिलता है ।इसके लिए आपका लेवल Senior Director होना चाहिए यानी की आपकी टीम में एक व्यक्ति 22% और उस लेग से 3600 GPV और साइड से 1100 PGPV होने चाहिए तभी आप इस बोनस लेने के हकदार हो जाते हैं।

6. Travel Fund 3%

छठी इनकम है ट्रैवल फंड जो 3% मिलता है और इसी फंड से Modicare साल में दो बार विदेश यात्रा की सैर भी करवाता है । इस ट्रैवल फंड को लेने के लिए आपका लेवल Senior Director और आपके डाउन में किसी भी एक व्यक्ति का Director level मेनटेन होना चाहिए और साइड से 1100 PGPV भी करने होते हैं ।

7. Dream vehicle fund 5%

सातवीं इनकम है ड्रीम व्हीकल फंड जो 5% मिलता है । Modicare आपको अपनी ड्रीम कार खरीदने के लिए भी पैसा देती है इस फंड को लेने के लिए आपका लेवल Senior Executive Director होना चाहिए यानी आपके डाउन में तीन Director साथ ही साइड से 600 PV का बिज़नेस भी होना चाहिए ।

8. Dream House fund 3%

दोस्तों आठवीं और आखिरी इनकम है ड्रीम हाउस फंड जो 3% मिलता है । Modicare आपको आपके सपनों का घर बनाने के लिए भी पैसा देती है और इस फंड को लेने के लिए आपका लेवल Presidential Director होना चाहिए और आपके डाउन में 6 डाइरेक्टर होने चाहिए । साथ ही साइड से कोई भी PGPV करना नहीं होता है।
दोस्तों इन आठ इनकम्स के अलावा Modicare आपको समय-समय पर बहुत सारे gifts , offer , reward भी देती रहती है।

हमेशा 3 बातों का ध्यान रखें

दोस्तों अगर आप किसी भी Network Marketing Business में सक्सेसफुल होना चाहते है तो आपको 3 बातों का ध्यान रखना होगा _

  1. कम्पनी का प्रोफाइल
    दोस्तों आप जिस भी कम्पनी में Network Marketing Business करना चाहते हैं सबसे पहले आपको उस कंपनी का प्रोफाइल पता होना चाहिए ।
  2. कम्पनी के प्रोडक्ट्स कैसे है?
    आपको कम्पनी के प्रोडक्ट्स की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि किसी भी कम्पनी के लिए उसके प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा मायने रखते है ।अगर प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी अच्छी है तो आप इस बिज़नेस में जल्दी सक्सेसफुल हो सकते है ।
  3. कंपनी का Business Plan कैसा है ?
    कंपनी का बिज़नेस प्लान भी बहुत ज्यादा मैटर करता है । इसमें आपको खुद से पहले दूसरों का ध्यान रखना होगा यह नहीं कि मेहनत आपके distributors कर रहे है और profit आपको हो ।अगर आप इस बिज़नेस में सक्सेसफुल होना चाहते है तो आपको सभी को अपने साथ लेकर चलना होगा ।

Conclusion

दोस्तों इस तरह से हमने जाना कि Modicare Company कैसे बिजनेस करती है । इस बिज़नेस में आप जितना ज्यादा direct selling करेंगे आपको उतना ही फायदा होगा ।इस कम्पनी का टारगेट है सभी लोगों को एक अच्छी हेल्थ के साथ- साथ एक अच्छा बिजनेस देना । Modicare business Plan ही आपके और आपके आपके पूरे परिवार के सपने को पूरा करने का दम रखता है ।

अन्य पढ़े : –

Leave a Comment