Movers and packers business plan in hindi | पैकर्स एंड मूवर्स बिज़नेस प्लान

दोस्तों आज के समय में हर इंसान अच्छी सी जॉब की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर में जा रहा है । जब एक सिटी से दूसरे सिटी में इंसान जाता है तो उसे अपने साथ-साथ अपना खुद का सामान जैसे कि टीवी , फ्रिज , वाशिंग मशीन , फर्निचर , कांच का सामान आदि भी शिफ्ट करना होता है। सामान शिफ्टिंग के काम ने आज बिज़नेस का रूप ले लिया है। दोस्तों इस बिज़नेस को करके आप महीने में अच्छी खासी कमाई कर सकते हो ।इस बिज़नेस को सामान्य भाषा में पैकर्स एंड मूवर्स के बिज़नेस के नाम से जाना जाता है।

दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते है की पैकर्स एंड मूवर्स का बिज़नेस क्या है ? दोस्तों आप जिस भी शहर में रहते हैं वहां जितने भी प्राइवेट और सरकारी नौकरी करने वाले लोग होते है वह सभी एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होते रहते है । आप इन लोगों से संपर्क करके इनका सामान पूरी हिफाजत से इनके द्वारा बताए गए शहर में जब पहुंचाते हैं तो इस तरह से आपका बिज़नेस आगे बढ़ता है ।

Movers and packers business plan in hindi
Movers and packers business plan in hindi

इस बिज़नेस की खासियत यह है कि जब आप एक व्यक्ति का सामान एक जगह से दूसरी जगह में शिफ्ट करते हो तो इस बीच आपको कई सारे नए कस्टमर्स मिल जाते है । आप मान कर चलिए अगर आपने किसी एक कंपनी के व्यक्ति का सामान शिफ्ट किया है तो उस कंपनी से संबंधित कोई दूसरा व्यक्ति भी अगर कभी भी शिफ्ट होगा या ट्रांसफर लेगा तो वह आपसे संपर्क ज़रूर करेगा।दोस्तों आज हम इस बिज़नेस की बारीकियों को विस्तार से जानेंगे।

पैकर्स एण्ड मूवर्स बिज़नेस को कैसे कर सकते है ?

दोस्तों अगर आप इस बिज़नेस को स्टार्ट करना चाहते है तो सबसे पहले इस बिज़नेस की पूरी जानकारी लेनी होगी जैसे_लोकेशन कैसी होनी चाहिए, अपने ऑफिस के लिए एक सही नाम का चुनाव करें , कितना इंवेस्टमेंट करना होगा , आपको ट्रांसपोर्ट वालों के साथ भी कॉन्टैक्ट रखना होगा , अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा इत्यादि।आपको काफी बातों का ध्यान रखना होता हैं ताकि भविष्य में चलकर आपके बिज़नेस में किसी भी तरह की कोई रुकावट ना आए।

इस बिज़नेस को करने के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए ?

दोस्तों कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको सही लोकेशन का चुनाव करना होता है । आपका ऑफिस ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां पर इस बिज़नेस की डिमांड ज्यादा हो जैसे रेजिडेंशियल एरिया , होस्टल, पीजी या फिर फर्नीचर शॉप के पास जहां पर इस तरह के बिज़नेस चलने के चांसेस बहुत ज्यादा होते है । आप अपने बिजनेस के लिए कई तरीके से एडवर्टाइजमेंट भी कर सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे कॉन्टैक्ट कर सके ।

पैकर्स एण्ड मूवर्स बिज़नेस के लिए कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ?

दोस्तों अब हम बात करते हैं कि इस बिज़नेस के लिए हमें कितना इनवेस्टमेंट करना होगा? यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप इस बिज़नेस को कैसे करते है । अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करना होगा । और अगर आप इस बिज़नेस को शुरुआत में छोटे लेवल पर ही करना चाहते है तो आपको कम इंवेस्टमेंट करना होगा । इस बिज़नेस के लिए आपको कम से कम एक लाख रूपए का इनवेस्टमेंट करना होगा ।आपको अपने ऑफिस का किराया , गाड़ी का किराया , लेबर का खर्चा ऐसे बहुत से खर्चे करने होंगे जिसके लिए आपको करीबन एक लाख रूपए तक का इनवेस्टमेंट करना होगा ।

कैसे हम इस बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ?

  1. दोस्तों इंडिया के अंदर हर राज्य के अपने अलग-अलग रूल है तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से एक विशेष तरह का लाईसेंस लेना होगा और अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है ।
  2. आपको अपने बिज़नेस को रजिस्टर करवाना होगा ताकि भविष्य में आपको किसी भी तरह की प्रॉबलम ना हो । साथ के साथ आपको इस बिज़नेस के लिए सर्विस जीएसटी नम्बर भी लेना होगा क्योंकि ये सर्विस से संबंधित बिज़नेस है।
  3. इसके बाद आपको अपने बिज़नेस के लिए एक अच्छा सा यूनिक नाम सोचना होगा और उसका ट्रेडमार्क भी लेना होगा ताकि भविष्य में कोई दूसरा व्यक्ति आपके नाम को कॉपी ना कर सके।

इस बिज़नेस के लिए आपको कितने लेबर चाहिए?

दोस्तों इस बिज़नेस के लिए आपको कम से कम 2-3 लेबर की जरूरत पड़ेगी । इस बिज़नेस में पैकिंग, लोडिंग और मूविंग के लिए लेबर चाहिए होंगे । इस बिज़नेस के शुरूआत में आप 2-3 लेबर रख सकते है और बाद में जैसे-जैसे आपका काम बढ़ता जाएगा वैसे ही आप इन लेबर की संख्या को बढ़ा भी सकते है ।यह एक इस बिज़नेस है जिसे आप बिना लेबर के शुरू नहीं कर सकते क्योंकि इसमें सारा काम मेहनत का है जो एक अकेले व्यक्ति के लिए करना बहुत मुश्किल काम है ।

पैकर्स और मूवर्स बिज़नेस के लिए कौन-कौन से ज़रूरी सामान चाहिए ?

दोस्तों अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी सामान का भी इंतजाम करना होता है जैसे_ पैकिंग कार्टून, पैकिंग पेपर, टेप, रस्सी इत्यादि । इन्हें आप लोकल मार्केट से भी खरीद सकते है लेकिन यदि आप किसी व्होलेसलर ( wholesaler ) से यह सामान लेते हैं तो आपको बहुत ज्यादा सस्ता पड़ेगा।

इस बिज़नेस को करने के लिए सबसे इंपोर्टेंट चीज़ है सामान को शिफ्ट करने के लिए आपको छोटी या बड़ी चार पहिया गाड़ी की जरूरत पड़ेगी । अगर आपके पास अपनी खुद की गाड़ी हैं तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं है तो आप किसी भी ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क कर सकते हैं । जब भी आपके पास ऐसा कोई ऑर्डर आए तो आप ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क करें वो अपनी गाड़ी भेज देंगे, जिसका किराया आप बाद में दे सकते हैं।

पैकर्स एण्ड मूवर्स बिज़नेस के लिए मार्केटिंग कैसे करे ?

दोस्तों जब आप कोई नया-नया बिज़नेस स्टार्ट करते हैं तो उसके लिए मार्केटिंग बहुत ज्यादा जरूरी है। आप कई तरीकों से मार्केटिंग कर सकते हैं जैसे पैंपलेट बटवा सकते है, न्यूज़पेपर में ऐड दे सकते है और सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते है ।इसके अलावा अपनी ऑनलाइन वेबसाइट भी क्रिएट कर सकते है जहां पर कस्टमर आपकी सर्विस के बारे में और डिटेल में जान पाएंगे।

Update के लिए हम से जुड़े   फेसबुक पर

पैकर्स एंड मूवर्स बिज़नेस से आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है ?

दोस्तों अगर हम प्रॉफिट की बात करें तो शहरी एरिया में इस बिज़नेस की बहुत ज्यादा डिमांड है क्योंकि शहरों में लोग एक जगह से दूसरी जगह में बहुत ज्यादा शिफ्ट होते रहते है । अगर आप महीने में दस शिफ्टिंग भी कर लेते हो तो ऑफिस का किराया , गाड़ी का किराया , लेबर का खर्चा इन सबको हटा कर कम से कम 40,000 रुपए कमा सकते हैं । इस बिज़नेस से आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है यह निर्भर करता है आप इस बिज़नेस को कैसे करते है और लोकेशन कैसी है क्योंकि एरिया वाइज इस बिज़नेस के प्रॉफिट अलग- अलग है कही ज्यादा है तो कही कम है । लेकिन आप कोशिश कीजिएगा कि यह बिज़नेस ऐसी जगह पर स्टार्ट करें जहां इसकी डिमांड बहुत ज्यादा हो ।

Update के लिए हम से जुड़े अभी Telegram

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों इस तरह से हमने इस बिज़नेस के बारे में डिटेल में जाना कि कैसे हम इस बिज़नेस करके अच्छी खासी-कमाई कर सकते है । आज के समय में यह भारत में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बिजनेस है जिसकी डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है क्योंकि हर रोज हजारों लोग एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होते रहते है और लोगों के पास इतना समय भी नही होता कि वह अपना सामान खुद एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर सके ।

इसलिए वह एक अच्छी सी पैकर्स एंड मूवर्स कम्पनी को देखते है ताकि वह सेफली अपने सामान को दूसरी जगह पर शिफ्ट कर सके। आज के समय मे इस बिज़नेस की डिमांड बहुत ज्यादा है और यह तेज़ी से बढ़ता हुआ बिजनेस है जिसका मुकाबला कोई नही कर सकता ।

अन्य पढ़े:-

1 thought on “Movers and packers business plan in hindi | पैकर्स एंड मूवर्स बिज़नेस प्लान”

Leave a Comment