Peanut Butter Business Plan in Hindi

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Peanut Butter Business Plan के बारे में कि कैसे आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं? आज की जनरेशन बहुत ज्यादा Health-Conscious है इसीलिए वह चाहती है कि वह एक अच्छी बॉडी बनाए और उन्हें किसी भी तरह की हैल्थ प्रॉब्लम ना हो । क्या आपको पता है पीनट बटर में 30% तक प्रोटीन होता है जो किसी और चीज़ में नहीं होता और जिन लोगों में प्रोटीन की कमी होती है वो ज्यादातर पीनट बटर का ही इस्तेमाल करते है ।

Peanut Butter Business Plan in Hindi
Peanut Butter Business Plan in Hindi

Peanuts Butter Business Plan क्या है ?

भारत ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी इसका यूज़ किया जाता है और आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हो कि मार्केट में इसकी डिमांड कितनी है ? दोस्तों यह एक ऐसा बिज़नेस है जो बहुत जल्दी ग्रो करेगा क्योंकि कोई भी इंसान अपनी हेल्थ को लेकर बिल्कुल भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करेगा और आज के टाइम में सभी को हेल्थ इश्यू रहते है तो ज्यादा से ज्यादा लोग पीनट बटर का इस्तेमाल करते है । अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है।

कैसे आप Peanut Butter Business को शुरू कर सकते है ?

दोस्तों अगर आप भी इस बिज़नेस को स्टार्ट करने चाहते है तो सबसे पहले आपको इस बिज़नेस की जानकारी होनी चाहिए कि इस बिज़नेस में कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ? लोकेशन कैसी होनी चाहिए? कौन-कौन से Raw Material चाहिए? Peanut butter कैसे तैयार करते हैं? आपको कौन-कौन से लाइसेंस चाहिए? कौन-कौन सी मशीनें चाहिए? इस बिज़नेस से कितना प्रॉफिट होगा? आपके पास इन सवालों के जवाब होने चाहिए। आपको मार्केट डिमांड के बारे मे भी जानकारी होनी चाहिए कि मार्केट में इस प्रॉडक्ट की डिमांड कितनी है और लोगों को किस टाइप का पीनट बटर पसन्द है ।आपको कस्टमर के टेस्ट के अनुसार पीनट बटर तैयार करना है ताकि आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को अट्रैक्ट कर सकें ।

Peanut Butter Business के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए ?

अब हम बात करेंगे कि पीनट बटर बिज़नेस के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए ? आपको इस बिज़नेस के लिए किसी मार्केट एरिया को सेलेक्ट करना होगा जहां आप इस बिज़नेस को आसानी से कर सके । अगर हम एरिया की बात करें तो आपको करीबन 1500 स्क्वेयर फीट की जगह चाहिए होगी जहां आप अपनी मशीनों का सेटअप अच्छे से कर सकें ।

Peanut Butter Business के लिए कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ?

दोस्तों इस बिज़नेस में कितना इनवेस्टमेंट करना होगा यह आपके ऊपर डिपेंड करता है । अगर आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो आपको करीबन 10 लाख रूपये तक का इनवेस्टमेंट करना होगा और अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो आपको करीबन 15 लाख रूपये तक का इनवेस्टमेंट करना होगा । इस बिज़नेस में आप ऑटोमेटिक मशीन और सेमी ऑटोमेटिक मशीन दोनों का इस्तेमाल कर सकते है ।

Peanut Butter Business के लिए जरूरी लाइसेंस

दोस्तों पीनट बटर बिज़नेस के लिए आपको कुछ जरूरी लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी ताकि आप इस बिज़नेस को बिना किसी रुकावट के कर सकें _

  1. सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
  2. यह फूड से रिलेटेड बिज़नेस है इसीलिए आपको FSSAI सर्टिफिकेट भी चाहिए ।
  3. इस बिज़नेस के लिए आपको Trademark लेना होगा ।
  4. इस बिज़नेस के लिए आपको GST no भी लेना होगा
  5. UDYAM Registeration करवाना होगा

Peanut Butter Business के लिए कौन- कौन से Raw Material चाहिए?

दोस्तों इस बिज़नेस के लिए हमें कुछ जरूरी रॉ-मटेरियल की जरूरत पड़ेगी । मार्केट में चार टाइप के पीनट मिलते है

  1. Runner Peanut
  2. Virginia Peanuts
  3. Spanish Peanut
  4. Valenica Peanut
    इसमें से आप किसी भी पीनट का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड Runner Peanut की है तो ज्यादातर बिज़नेसमैन इसी पीनट का यूज़ करते है । इस पीनट को आप अपने लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते है । पीनट के अलावा चीनी , नमक , ऑयल और पैकिंग के लिए कंटेनर की भी जरूरत होगी।

Peanut Butter Business के लिए कौन- कौन मशीनें चाहिए ?

दोस्तों इस बिज़नेस के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत भी पड़ेगी । इसमें आप सेमी ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक किसी भी तरह की मशीन का इस्तेमाल कर सकते है यह सब आपके बजट और बिज़नेस प्लान के ऊपर डिपेंड करता है _

  1. Roaster Machine
  2. Grinder Machine
  3. Mixer Machine
  4. Filling Machine
  5. Packaging Machine

इन मशीनों को आप अपनी लोकल मार्केट से भी ख़रीद सकते है या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते है यह दोनों जगह अवेलेबल है।आपको जहां ज्यादा बेनिफिट हो या फिर सस्ते में मिले वहां से आप इसे परचेस कर सकते हो।

Peanut Butter Business के लिए कितने लेबर चाहिए ?

दोस्तों किसी भी बिज़नेस को करने के लिए आपको कुछ मैनपावर की भी जरूरत पड़ेगी ताकि आप उस बिज़नेस को आसानी से कर सकें । अगर आप इस बिज़नेस को मीडियम लेवल पर करते है तो आपको करीबन 6 से 7 लेबर की जरूरत पड़ेगी और अगर आप बड़े लेवल पर इस बिज़नेस को करते है तो आपको करीबन 15 लेबर की जरूरत पड़ेगी। इसमें आप Skilled और Unskilled दोनों टाइप के लेबर रख सकते है ।

Peanut Butter Business की मार्केटिंग कैसे करें ?

दोस्तों अब हम बात करेंगे कैसे आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते हैं? पीनट बटर बिज़नेस में आपको कुछ Marketing Strategy का यूज करना होगा ताकि आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आसानी से टारगेट कर सकें ।

  1. Publicity
  2. Advertisement
  3. Sales promotion
  4. Direct Marketing
    आप इन तरीके से अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है हालांकि इस बिज़नेस के शुरुआत में आपको कुछ प्रॉबलम आयेंगी लेकिन फिर भी आपको मार्केटिंग करनी है । आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मार्केटिंग कर सकते हैं। ऑफलाइन मार्केटिंग में आप मार्केट में जाकर अपने प्रॉडक्ट को सेल कर सकते हैं और पैंपलेट बांट सकते हैं ।ऑनलाइन मार्केटिंग में आप अपनी एक वेबसाइट क्रिएट कर सकते है इसके अलावा आप अपने प्रॉडक्ट को Amazon , Flipkart जैसी वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं ।

Peanut Butter Business में आपको कितना प्रॉफिट होगा ?

अगर हम इस बिज़नेस में होने वाले प्रॉफिट की बात करें तो यह डिपेंड करता है कि आपका बिज़नेस मॉडल कैसा है ? आप हर महीने कितना प्रॉडक्शन कर रहे है? आप किस टाइप का पीनट बटर बना रहे है ? मार्केट में इसकी कितनी डिमांड है ?
आपको कितना प्रॉफिट होगा यह टोटली इन चीज़ों के ऊपर डिपेंड करेगा लेकिन आप इस बिज़नेस में हर महीने 30-35% का रिटर्न एक्सपेक्ट कर सकते हो। पीनट बटर बिज़नेस को स्टार्ट करने के बाद प्रोडक्शन कॉस्ट और बिज़नेस मॉडल ये दोनों बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करते हैं कि आपको इस बिज़नेस से कितना प्रॉफिट हो सकता है । इस बिज़नेस में आपको हर महीने 60,000 रूपये से 1 लाख रूपये प्रॉफिट होगा और यह आपकी शुरुआती इनकम है ।

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे Peanut Butter Business को शुरू कर सकते है ? किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले उस बिज़नेस की जानकारी जरूर ले और एक बार मार्केट रिसर्च जरूर करें । अगर आप इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है । अगर आप चाहते है कि आप इस बिज़नेस में आगे तक जाए तो आपको प्रॉडक्ट की क्वालिटी का बहुत ज्यादा ध्यान रखना । मार्केट में भी इस बिज़नेस की बहुत ज्यादा डिमांड है तो आप भी इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है ।

अन्य पढ़े : –

2 thoughts on “Peanut Butter Business Plan in Hindi”

Leave a Comment