दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Photography Business Plan के बारे में जिसकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है और ट्रेंड में भी है ।आज सोशल मीडिया के समय पर इस बिज़नेस की बहुत ज्यादा डिमांड है इसके लिए आपको किसी योग्यता की जरूरत नहीं है आपके पास फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस और टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए।इस बिज़नेस को आप कम इंवेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते है । आजकल फोटोग्राफर की जरूरत हर फील्ड में पड़ती है चाहे कोई समारोह हो या फिर शादी हो हर फील्ड में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है। इस बिज़नेस के जरिए भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ।

फोटोग्राफी बिज़नेस को कैसे शुरू करे ?
दोस्तों हर बार की तरह इस बार भी मैं आपको यही कहूंगी कि कोई भी बिज़नेस करने से पहले उसकी जानकारी जरूर ले। ऐसा ना हो कि आप यह बिज़नेस स्टार्ट करो और बाद में आपको पछताना पड़े। दोस्तों आज के समय में फोटो खिंचवाने का शौक हर कोई रखता है और हर फील्ड में एक फोटोग्राफर की जरूरत पड़ती है जैसे शादी , स्कूल फंक्शन, बर्थडे पार्टी इत्यादि। यह एक प्रोफेशनल बिज़नेस है
इस बिज़नेस में वही व्यक्ति सफल हो सकता है जिसको इस बिज़नेस का एक्सपीरियंस हो । इस बिज़नेस का एक्सपीरियंस लेने के लिए या तो आप किसी फोटोग्राफर के साथ काम कर सकते है या फिर किसी इंस्टीट्यूट को ज्वाइन कर सकते है। आप इस बिज़नेस में तभी कामयाब हो सकते हो अगर आपके पास इस बिज़नेस का अच्छा एक्सपीरियंस है । इसीलिए इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले इस बिज़नेस की नॉलेज और एक्सपीरियंस ज़रूर ले।
Photography Business के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए ?
अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा । सबसे पहले आपको लोकेशन का ध्यान रखना होगा कि आपका स्टूडियो कौन सी जगह में है अगर मार्केट एरिया में है तो बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि ज्यादा भीड़-भाड़ वाले एरिया में किसी भी बिज़नेस के चलने के चांसेस बहुत ज्यादा होते है। इस बिज़नेस के लिए सबसे पहले तो आपको मार्केट के अंदर एक अच्छी सी जगह देखनी होगी जहां पर आप अपना स्टूडियो स्टार्ट कर सके।
जरूरी नहीं है कि शॉप का इंटीरियर बाहर से बहुत अच्छा होना चाहिए तभी आपका बिज़नेस चलेगा बल्कि आपका स्टूडियो अंदर से थोड़ा सा हॉल टाइप का होना चाहिए जिसके अंदर 4-5 लोग ग्रुप में भी फोटो खिंचवा सके। लोकेशन इसका मार्केट ही होना चाहिए और अगर ज्यादा बीच मार्केट में रहेगा तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि वहां पर ज्यादा लोग आया जाया करेंगे जिससे ज्यादातर लोगों की नज़र आपके स्टूडियो पर जरूर पड़ेगी।
फोटोग्राफी बिज़नेस के लिए आपको कौन- कौन सी चीज़ें चाहिए ?
इस बिज़नेस को करने के लिए एक कैमरा ही काफी नहीं है क्योंकि कैमरा सिर्फ फोटो क्लिक करता है लेकिन उस फोटो को एक अच्छा लुक देने के लिए बहुत सी चीज़े होनी चाहिए जैसे _ कैमरा, लेंस , कम्प्यूटर या फिर लेपटॉप, बैकग्राउंड पर्दे , प्रिंटर आपके पास यह बेसिक चीज़े होनी चाहिए। बाद में जैसे-जैसे आपका बिज़नेस और काम बढ़ेगा तो आप अपने बिज़नेस को और ज्यादा एक्सपैंड कर सकते हो ।
Photography Business के लिए स्टूडियो कैसा होना चाहिए ?
फोटोग्राफी बिज़नेस के लिए स्टूडियो बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट ( Important) हैं। आपके स्टूडियो में प्रॉपर लाइटिंग होनी चाहिए और एक अच्छा बैकग्राउंड होना चाहिए । इसके अलावा फर्नीचर और फिक्सचर का भी ध्यान रखना होगा ।आप अपने स्टूडियो में थोड़े बहुत टाइल्स लगवा सकते हो इससे आपका स्टूडियो का लुक्स बेहतर लगेगा । बैकग्राऊंड के लिए आप ब्लैक परदे लगा सकते हैं या फिर उसका बैकग्राउंड ऐसा बना दे जिसका लुका बहुत अच्छा हो। किसी भी फ़ोटो के लिए उसका बैकग्राउंड बहुत ज्यादा मैटर करता है क्योंकि बैकग्राऊंड से ही पता चलता है कि वो फोटो रीयल है या फेक । सबसे इंपोर्टेंट बात यह है कि आपका स्टूडियो मार्केट के बीच में होना चाहिए।
फोटोग्राफी बिज़नेस के लिए हेल्पर कितने होने चाहिए ?
यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें सारा काम आप खुद मैनेज नहीं कर सकते हैं आपको हर वक्त 1 या फिर 2 हेल्पर की जरूरत जरूर पड़ेगी जैसे वेडिंग फोटोग्राफी में और अगर आप किसी फंक्शन में भी फोटोग्राफी के लिए जाते हो तो वहां पर भी आपको 2 हेल्पर की जरूरत पड़ेगी। इसीलिए स्टार्टिंग में आपको 2 हेल्पर को रखना ही होगा ।
Photography Business के लिए कितना इंवेस्टमेंट करना होगा ?
अगर इस बिज़नेस में इंवेस्टमेंट की बात करें तो शुरूआत में आपको दो लाख रूपये का इंवेस्टमेंट करना होगा । आपको सिर्फ एक कैमरा ही 50,000 रूपये का पड़ेगा और इसके अलावा आपको इस बिज़नेस से रिलेटेड बहुत सी चीज़े लेनी होंगी जिसके लिए आपको 2 लाख रूपये का खर्चा करना होगा । बाद में जैसे-जैसे आपका बिज़नेस एक्सपैंड होता जायेगा आप और ज्यादा इनवेस्टमेंट भी कर सकते हो ।
Photography Business के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन जरूरी क्यों है ?
जैसे हर बिज़नेस में लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ती है वैसे ही इस बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत तो नहीं होती है लेकिन अगर आपका बिज़नेस बड़े पैमाने पर हो रहा है जैसे 20 लाख हर साल का हो रहा है तो आपको एक जीएसटी नम्बर लेना होगा ताकि आपके बिज़नेस में किसी भी तरह की रुकावट ना आए ।
इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा ?
इस बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है ताकि आगे चलकर आपको इस बिज़नेस में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े । दोस्तों किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको उसकी एक प्रॉपर प्लानिंग करनी होगी कि कैसे इस बिज़नेस को स्टेप बाय स्टेप करना है । फोटोग्राफी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा ।
- इस बिज़नेस के लिए एक्सपीरियंस कहां से ले ?
- कितना इंवेस्टमेंट करना होगा ?
- इस बिज़नेस के लिए कौन-कौन से उपकरण चाहिए होंगे ?
- इस बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए ?
- इस बिज़नेस के लिए कितना इंवेस्टमेंट करना होगा ?
- इस बिज़नेस से कितना प्रोफिट होगा ?
- इसके अलावा कई सारी बातें होती है जिसका आपको ध्यान रखना होता है ।
इस बिज़नेस से आपको कितना प्रोफिट हो सकता है ?
अगर प्रोफिट की बात करे तो इस बिज़नेस से आप महीने में 40,000 रूपये से 50,000 रूपये आसानी से कमा सकते हो । इस बिज़नेस में भी कमाई करने के अलग-अलग तरीके होते है जैसे_ वेडिंग फोटोग्राफी , बर्थडे पार्टी शूट इत्यादि।
- वेडिंग फोटोग्राफी: इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा कमाई आप वेडिंग फोटोग्राफी से कर सकते हो इसमें आपको एक अच्छा खासा मुनाफा होगा ।
- बर्थडे पार्टी फ़ोटोग्राफी : आजकल हर फंक्शन में फोटोग्राफर की जरूरत पड़ती है । आप अलग-अलग बर्थडे पार्टी में जाकर फोटोशूट करके भी अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हो ।
- फोटोशूट : आजकल सोशल मीडिया का चलन बहुत ज्यादा चल रहा है । आजकल के युवा अलग-अलग स्टाइल में फोटो क्लिक करवाकर फोटोशूट करवाते है ताकि अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा सकें।
Update के लिए हम से जुड़े अभी Telegram
निष्कर्ष ( Conclusion )
दोस्तों इस तरह से हमने जाना कि कैसे हम इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। फोटोग्राफी का बिज़नेस Photography Business एक ऐसा बिज़नेस है जो आने वाले समय में बहुत ज्यादा चलने वाला है क्योंकि आजकल हर कोई अपने जीवन के हर पलों को कैमरे में कैद करना चाहता है ।
Update के लिए हम से जुड़े फेसबुक पर
आने वाले समय में इस बिज़नेस की डिमांड बहुत ज्यादा होने वाली है । आजकल फोटोग्राफ को हर फंक्शन में बुलाया जाता है चाहे शादी का कोई समरोह हो या फिर बर्थडे पार्टी हो हर जगह इनको बुलाया जाता है। अब आप जान ही चुके होंगे कि आने वाले समय में इस बिज़नेस का क्या स्कोप होने वाला है और इस बिज़नेस में कितना प्रोफिट है ।
अन्य पढ़े : –
4 thoughts on “Photography Business Plan in hindi | फोटोग्राफी बिजनेस प्लान”