RCM Business Plan in Hindi

RCM बिज़नेस प्लान क्या है ?

RCM Business Plan in Hindi
RCM Business Plan in Hindi

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है RCM Business Plan के बारे में । RCM यानी Right Concept Marketing यह एक Direct Selling Company हैं और यह कम्पनी कई सालों से मार्केटिंग कर रही है । अगर हम बात करें मार्केटिंग की तो आज के टाइम में जॉब मिलना बहुत मुश्किल है इसीलिए लोग मार्केटिंग में अपना करियर आजमा रहे है । दोस्तों हम अपने Daily use के लिए कोई ना कोई प्रोडक्ट जरूर लेते है और अगर इसी के जरिए हमारा बिजनेस स्टार्ट हो तो इसे अच्छी बात क्या हो सकती है । RCM ना सिर्फ आपकी डैली जरूरतों को पूरा करता है बल्कि आपको बिज़नेस ऑपर्च्युनिटी भी देता है ।

RCM Company का प्रोफाइल

  • इस कंपनी की शुरुआत 1988 में राजस्थान के जयपुर के भीलवाड़ा से हुई थी ।
  • इस कम्पनी के फाउंडर त्रिलोक चंद छाबरा ( Trilok Chand Chhabra ) हैं।
  • RCM Business का सेटअप एक Fashion Suitings Pvt द्वारा किया गया हैं।
  • पहले यह कम्पनी Traditional Business करती थी लेकिन साल 2000 से इसने अपना MLM ( Multilevel Marketing ) प्लान शुरू किया है ।
  • इसका Head Office राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में है
  • RCM के पास करीबन 300 प्रोडक्ट्स है जो daily useable ,healthy ,reasonable price , High quality में है ।

RCM Products

दोस्तों RCM के पास करीबन 300 से 400 तरह के प्रोडक्ट्स अवेलेबल है और यह डेली लाइफ में इस्तेमाल होने वाले हरेक प्रॉडक्ट में डील करता है जैसे

  1. हेल्थ केयर ( Healthcare )
  2. पर्सनल केयर ( Personal care )
  3. ट्रैवल्स ( Travels )
  4. एक्सेसरीज ( Accessories )
  5. स्टेशनरी एंड ( Stationary )
  6. टेक्सटाइल ( Textile ) etc

RCM बिज़नेस से पहले इन Terms को समझे

दोस्तों RCM बिज़नेस को जानने से पहले आपको इसमें यूज होने वाले कुछ टर्म्स को समझना होगा

  • Business Volume ( BV )

जब भी आप कम्पनी से कोई प्रॉडक्ट खरीदते है तो आपको हर पर्चेसिंग पर कुछ पॉइंट मिलते हैं जिसको हम बीवी यानी बिजनेस वॉल्यूम कहते हैं

  • Proposer

जब भी कोई RCM डायरेक्ट सेलर किसी नए व्यक्ति को RCM का बिजनेस प्लान दिखाता है तो उस नए व्यक्ति को Proposer कहा जाता है।

  • स्पॉन्सर

RCM बिज़नेस में ज्वाइन होने वाले नए डायरेक्ट सेलर को Upline Sponser कहा जाता है

  • Direct Selling Business

दोस्तों ट्रेडिशनल मार्केटिंग में कस्टमर तक कोई भी प्रोडक्ट्स पहुंचने से पहले कई लोगों से होकर गुजरना पड़ता हैं जैसे डिस्ट्रीब्यूटर , होलसेलर , रिटेलर ऐसे बहुत से लोग होते है जो पैसा बीच में ही खा जाते है और उस प्रॉडक्ट को कस्टमर तक पहुंचने तक प्राइस के साथ-साथ उसकी क्वालिटी में भी चेंजेस आते हैं। जैसे कोई प्रोडक्ट ₹10 का है तो वह उस कस्टमर तक पहुंचते-पहुंचते ₹20 का हो जाता है और उसकी क्वालिटी में भी काफी ज्यादा चेंजेस आ जाते है इसीलिए RCM डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करती है ताकि कोई भी प्रोडक्ट कंपनी से सीधा कस्टमर के पास जाए ।

क्यों RCM इतनी अच्छी कंपनी है ?

दोस्तों अब सवाल यह आता है कि हमें RCM कंपनी के ही प्रोडक्ट्स क्यों लेने चाहिए इसमें ऐसा क्या है ?

1 ) Daily useable products –
इसके सभी प्रॉडक्ट daily useable हैं यानी कि आप किसी न किसी काम में इनका इस्तेमाल ज़रूर करते है ।
2 ) Reasonable Price –
RCM के सारे प्रोडक्ट्स आपको Reasonable Price में मिलेंगे ।
3 ) Healthy Products –
इसके सभी प्रॉक्ट्स आपकी हेल्थ को ध्यान में रखकर बनाए गए है ।
5 ) High Quality –
RCM के सभी प्रॉडक्ट्स हाई क्वालिटी के है जिसका मार्केट में कोई कंपटीशन नहीं है ।
4 ) Vegetarian Products –
इसके सभी प्रॉडक्ट वेजिटेरियन प्रोडक्ट्स है उसमें किसी भी तरह का कोई नॉन-वेज नहीं मिलाया गया ।

RCM बिज़नेस को कैसे ज्वॉइन करें ?

दोस्तों अब हम जानते है कि कैसे आप RCM Business को कैसे ज्वाइन कर सकते है

1 ) सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स देने होंगे जैसे _ आधार कार्ड , Pan Card , और एक फोटो
2 ) रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको कम्पनी से कम से कम 1000 रूपए तक का प्रॉडक्ट खरीदना होगा ।
3 ) इस बिज़नेस को ज्वाइन करने के बाद आपको कम्पनी की तरफ से एक आईडी नंबर मिलेगा जिससे आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है ।

कैसे हम RCM Business से पैसा कमा सकते है ?

अगर आपने अभी-अभी RCM Business ज्वाइन किया है तो आपके माइंड में यही चल रहा होगा कि इस बिज़नेस से पैसा कैसे कमाते है तो दोस्तों इसमें आपको दो काम करने होंगे तभी आपकी इनकम जनरेट होना शुरू होगी

  1. आपको सबसे पहले कम्पनी से 1000 रुपए तक के प्रोडक्ट buy करने होंगे । RCM डायरेक्ट सेलर को यह प्रॉडक्ट MRP रेट से कम रेट पर मिलता है । अगर सेलर चाहे तो आगे यह प्रॉडक्ट MRP रेट में बेचकर पैसा कमा सकता है ।
  2. RCM Direct Seller को अपने जैसे ही और भी लोगों को अपने डाउनलाइन में जोड़ना होगा तभी आपका बिज़नेस स्टार्ट होगा । इस बिज़नेस में आपको लोगों को ज्वाइन करवाने पर नहीं बल्कि लोग जो प्रोडक्ट लेते हैं उसके अनुसार आपको प्रॉफिट मिलता है । जब आप नए लोगों को ज्वाइन करवाते है तो आपको उनको अच्छे से ट्रेनिंग भी देनी होगी ताकि आप अपना एक अच्छा सा नेटवर्क बना सकें।

अगर आप इस बिज़नेस में अच्छा परफार्मेंस करते है तो आपको कम्पनी की तरफ से कुछ बोनस भी दिए जायेंगे

Update के लिए हम से जुड़े Telegram पर अभी

Performance Bonus

Royalty Bonus

Technical Bonus

RCM Income Plan क्या है ?

दोस्तों इस बिज़नेस में आप तीन तरह से अपनी इनकम को जनरेट कर सकते हो

  1. Performance Bonus
    अगर आप इस टेबल में दिखाए गए BV के अनुसार 4% से ज्यादा का बिज़नेस वॉल्यूम बनाते है तो आपको टेक्निकल बोनस दिया जाएगा और किसी भी डायरेक्ट सेलर को यह बोनस तभी दिया जाएगा जब वह खुद कम से कम 1500 BV की खरीदारी करता है ।
  2. Royalty Bonus
    अगर आप 8% से ज्यादा का बिजनेस वॉल्यूम बनाते हैं तब आपको रॉयल्टी बोनस दिया जाता है। यह बोनस उन डायरेक्ट सेलर को दिया जाता है जो कम से कम 1500 BV के RCM प्रोडक्ट्स की खरीदारी करते हैं ।
  3. Technical Bonus
    यह बोनस आपको तभी दिया जाता है अगर आप कम से कम 32% से ज्यादा का BV बनाते हो और इसके लिए RCM डायरेक्ट सेलर को उस महीने कम से कम 100 BV के RCM प्रोडेक्ट्स की खरीदारी करनी होगी ।

RCM बिज़नेस कैसे काम करता है ?

  1. By using products
    सबसे पहले आपको RCM प्रोडक्ट्स को यूज करना होगा
  2. By selling
    जब आप इस कम्पनी के प्रोडक्ट्स को यूज करेंगे उसके बाद आपको पता चल ही जाएगा कि यह प्रॉडक्ट्स कैसे है । इसके बाद आपको इन प्रॉडक्ट को सेल करना होगा ।
  3. By networking

धीरे-धीरे आपको अपना एक नेटवर्क क्रिएट करना है ताकि आप इस कंपनी को प्रमोट कर सके और एक अच्छी इनकम को जनरेट कर सके ।

इस बिज़नेस को करने के तीन तरीके है पहले इसके प्रॉडक्ट को परचेस कीजिए फिर उसका इस्तेमाल कीजिए। इस्तेमाल करने के बाद आपको इसकी क्वालिटी का पता चल जाएगा इसके बाद इसे सेल कीजिए । सेल करते-करते आपका एक नेटवर्क क्रिएट हो जाएगा ।इस तरह से आपको कम्पनी को प्रमोट करना है जिससे आप एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है ।

Network Marketing में कई सारी कंपनियां हैं तो इसमें RCM Company ही अच्छी क्यों है ?

दोस्तों कई लोगों के दिमाग में यह ख्याल आता है कि मार्केट में Network Marketing के लिए बहुत सी कम्पनियां है फिर हम RCM business को ही क्यों सेलेक्ट करे ? दोस्तों RCM को इस फील्ड में करीबन 20 सालों का एक्सपीरियंस है और साथ ही यह कम्पनी तीन उद्देश्यों पर काम करती है सिर्फ पैसा कमाना ही इसका टारगेट नहीं है

1 ) यह आपके हैल्थ का बहुत ज्यादा ध्यान रखती है इसीलिए इसके सारे प्रॉडक्ट आपकी हैल्थ को ध्यान में रखते हुए बनाए गए है ।
2 ) इस बिज़नेस का उद्देश्य नए भारत का निर्माण करना है जिसमें किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाता बल्कि सभी लोग मिल जुलकर काम करते है , नए लोगों से मेलजोल होता है, अच्छी संगति होती है, अच्छे अच्छे गुण सिखाए जाते हैं तो ये नए भारत का निर्माण ही हैं।
3 ) यह लोगों को अपने दम पर इनकम जनरेट करने के लायक बनाता है जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठकर भी इस बिज़नेस को आसानी से कर सकता है ।

RCM Business के फायदे

1) यह एक अनलिमिटेड बिजनेस अपॉर्चुनिटी है आप इस बिज़नेस से जितना मर्जी पैसा कमा सकते हैं इसकी कोई लिमिटेशन नहीं है ।
2 ) RCM कंपनी से आप जो भी प्रोडेक्ट पर्चेस करेंगे आपको हर प्रोडेक्ट पर अलग-अलग डिस्काउंट मिलेगा आप जो भी प्रोडेक्ट लेंगे उस पर आपको 10% से 20% की छूट मिलती है ।
3 ) RCM Business में जितने भी प्रोडक्ट्स बनाए गए है वो आपकी हेल्थ को ध्यान में रखकर ही बनाए गए है ।

4 ) इस बिज़नेस में आपको परफॉर्मेंस बोनस मिलता है यानी आपको हर प्रोडेक्ट पर कुछ ना कुछ कैशबैक जरूर मिलता है लेकिन यदि आप कंपनी को प्रोमोट करते हैं, लोगों को इस बिज़नेस के बारे में बताते हैं तो आप एक अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते हो ।

5 ) इस बिज़नेस को कोई भी कर सकता है आदमी -औरत , बुगुर्ग , स्टूडेंट कोई भी कर सकता है बस आपकी उम्र 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए।

6 ) इस बिज़नेस के लिए आपको ऑफिस स्टार्ट करने की जरुरत नही है आप इस बिज़नेस को घर से भी कर सकते है और इस बिज़नेस के लिए कोई टाइमिंग नहीं है।

7 ) इसमें कोई भी ज्वाइनिंग फीस नहीं है इसमें आपका फ्री रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। आपको इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए कम्पनी से कम से कम 1000 रूपए का प्रॉडक्ट खरीदना होगा ।

8 ) दोस्तों आपको इस बिज़नेस में जीएसटी के साथ एक पक्का बिल मिलता है भले ही आप 1 रूपए का सामान लो फिर भी आपको बिल जरूर मिलेगा ।

9 ) इस बिज़नेस को आप इंडिया के किसी भी कोने से स्टार्ट कर सकते हो इसके लिए आपको कोई मना नहीं करेगा।

10 ) आप इस बिज़नेस को अपने खाली समय में भी कर सकते है और एक अच्छी इनकम भी जनरेट कर सकते है ।

11 ) इस बिज़नेस से आपके अंदर कई सारी स्किल्स भी डेवलप होती है जैसे Personality Development , Effective Communication skills etc भले ही आपकी क्वालिफिकेशन कम हो फिर भी आप इन स्किल्स डेवलप कर सकते हैं।

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों इस तरह से हमने RCM Business को समझा कि कैसे यह कंपनी काम करती है ।यह एक MLM कंपनी है जो डायरेक्ट सेलिंग करती है ।पहले इस बिज़नेस को समझे उसके बाद ही इसे ज्वाइन करें ।

अन्य पढ़े : –

Leave a Comment