Real Success Story in Hindi

Real Success Story in Hindi दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है असल जिंदगी के एक ऐसी सफल कहानी के बारे में जो आपको काफी ज्यादा मोटिवेट करेगी। हर इंसान की जिंदगी में सफलता जरूर आती है लेकिन उस सफलता को पाने के लिए भी उसे कोई ना कोई कीमत जरुर चुकानी पड़ती है। सफलता को बलिदान चाहिए , मेहनत चाहिए। यह नही की आपने कोई पौधा लगा दिया और आप पानी देना भूल गए हो वैसे ही जब हम कोई सपना देखते है तो उस सपने को पाने के लिए भी हमें कीमत चुकानी पड़ती है ।इस दुनिया में कोई भी चीज मुफ्त में नही मिलती भले ही वो सफ़लता क्यों ना हो। पहले उसे बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

Real Success Story in Hindi
Real Success Story in Hindi

एक दिन इनके पिता जी ने गुस्से में बोल दिया कि अगर पढ़ाई नहीं करनी तो फिर क्या करेगा और शायद उस दिन वो थप्पड़ भी मारने वाले थे। उस समय अक्षय ने भी गुस्से में बिना सोचे समझे बोल दिया कि मैं एक हीरो बनूँगा । उस समय अक्षय को पता नहीं था कि इस तरह से गुस्से में बोली गई बात एक दिन सच हो जाएगी। अक्षय ने जैसे-तैसे बारहवी कक्षा को पास किया और इसके बाद उनके पिता जी ने बहुत मुश्किल से पैसा जोड़कर उनको बैंकॉक भेजा दिया। बैंकॉक में अक्षय ने पाँच साल गाड़ी सीखी और मार्शल आर्ट्स थाई बॉक्सिंग भी सीखी।

उसके बाद वह कलकत्ता पहुँचे वहाँ पर भी उन्होंने काम किया उसके बाद दिल्ली में आकर भी काम किया । उसके बाद वह मुम्बई मे आ गए और यहाँ पर यह बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाने लग गए।इसमें वह महीने में 5-6 हजार रुपये कमा लेते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक बच्चे के पिता से हुई । उन्होने कहा “तुम देखने मे भी अच्छे-खासे हो और हट्टे कट्टे भी हो तो तुम एक बार मॉडलिंग में कोशिश क्यों नहीं करते” उस समय अक्षय कुमार को मॉडलिंग का मतलब भी नहीं पता था क्योंकि उनका फैमिली बैकग्राउंड ऐसा नहीं था।

जब वह मॉडलिंग के लिए फोटो खिंचवाने गए जहाँ पर दो घंटे काम करने के बाद उन्हें 21 हजार रुपये दिए गए। वह यह देखकर हैरान थे क्योंकि जहाँ पर वह पहले महीने भर काम करने के बाद 5-6 हजार कमाते थे वहीं पर उन्होंने जब 2 घंटे काम किया तो उन्हें 21 हजार रुपये दिए गए। फिर उन्होंने मॉडलिंग शुरू किया धीरे धीर रैंप वॉक शुरू किया । एक दिन प्रमोद चक्रवर्ती ने उन्हें एक फिल्म ऑफर किया और उसी दिन उन्हें पांच हजार एक रुपए का चेक भी दिया। यही से इनका फ़िल्मी सफर शुरू हुआ ।

अक्षय ने 1991 में पहली फिल्म की थी जिसका नाम था सौगंध जो बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप रही। इनको फिल्मी दुनिया में असली पहचान ऐक्शन मूवी “खिलाड़ी” से मिली ।अभी तक अक्षय कुमार ने लगभग 140 फिल्में की है जिसमें से काफी फिल्में हिट रही और काफी फिल्में फ्लॉप भी रही।अक्षय कुमार ने अपने स्ट्रगल के समय में एक बंगले में जाकर फोटो खिंचवानी थी मगर बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और आज अक्षय कुमार हैरान है कि वह उसी बंगले में रहते हैं। आज के समय मे अक्षय कुमार एक सफल अभिनेता है जिनकी फिल्म हिट होने की गारंटी ज्यादा है।

Moral of the Story

इस तरह से हमनें अक्षय कुमार के बचपन से लेकर फिल्मी दुनिया तक के सफर के बारे में जाना । अगर बचपन में उनके पिता जी ने उन्हें सिर्फ पढ़ाई करने के लिए दबाव डाला होता या फिर खेल-कूद से दूर रखा होता तो शायद अक्षय आज इस मुकाम पर नहीं होते। उनके पिता ने उनको समझाया और उनका साथ भी दिया क्योंकि उनको पता था कि अक्षय कुमार का मन पढाई – लिखाई में बिल्कुल भी नहीं है इसीलिए उन्होंने अक्षय को खेलकूद से भी दूर नहीं रखा बल्कि इस चीज में भी उनका साथ दिया। अक्षय कुमार को खुद पता नहीं था कि वह जीवन में क्या करना चाहते है उनको जो काम मिल रहा था बस वो करते जा रहे थे।

लेकिन एक दिन जब उन्हें 2 घंटे काम करने पर 21 हजार रुपये दिए गए तो उन्होंने सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने के लिए मॉडलिंग को चुना । धीरे-धीरे उनके पास फिल्मों के आफर आने लग गए उस समय उन्हें खुद पता नहीं था कि वह कभी इस फिल्म इंडस्ट्री के चमचमाते सितारे भी बन सकते है। उन्होंने जो भी काम किया पूरी मेहनत और लगन के साथ किया । और आज आप सब देख सकते हो अक्षय कुमार किस मुकाम पर है।

अन्य पढ़े:-

1 thought on “Real Success Story in Hindi”

Leave a Comment