RO Water Plant Business in Hindi

दोस्तों आज हर जगह पानी बहुत ज्यादा खराब हो चुका है इसलिए लोग अपने घरों और ऑफिस में आरओ वॉटर कैंपर लगवाते है । आजकल लोग अपनी हैल्थ का बहुत ज्यादा ध्यान रखते है इसलिए आज मार्केट में RO वॉटर की डिमांड बहुत ज्यादा है और वॉटर प्यूरीफायर बिज़नेस बहुत तेजी के साथ चल रहा है ।आजकल बड़ी-बड़ी कंपनिया आरओ वॉटर बेचकर ही अच्छा-खासा पैसा कमा रही है क्योकि यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप कम इनवेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते हो ।

RO Water Plant Business in Hindi
RO Water Plant Business in Hindi

कैसे इस बिज़नेस को शुरू करें ?

दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि पानी के कंटेनर्स से लदी हुई छोटी-छोटी गाडियां सड़कों पर चलती रहती हैं। इनका काम होता है पानी के जार्स ( Jars ) और कैन्स ( Cans ) को ऑफिस और दुकानों तक पहुंचाना। आज के समय में यह बहुत तेजी से फैलता हुआ बिजनेस है और बहुत सारे लोग इस बिज़नेस में पैसा लगा कर इसे आजमा रहे है ताकि इससे वह अच्छा खासा पैसा कमा सके ।

दोस्तों इस बिज़नेस को करने से पहले आपको इस बिज़नेस की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए जैसे _ इस बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा , लोकेशन कैसी होनी चाहिए , इस बिज़नेस की मार्केट में क्या डिमांड क्या है , इस बिज़नेस से हमें कितना फायदा होगा ऐसी बहुत सी बातें है जिसकी जानकारी आपको पहले लेनी है उसके बाद ही इस बिज़नेस को स्टार्ट करें।

इस बिज़नेस के लिए कैसी जगह होनी चाहिए ?

इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए सबसे पहले आपको एक सही लोकेशन को सेलेक्ट करना होगा । जिस जगह पर आप इस बिज़नेस को शुरू करेंगे वहां पर आपको ट्रांसपेरेंट बोतल, कुल केज ( cool cage ) और चिल्लर ( chiller ) रखने पड़ेंगे जिसके लिए आपको कम से कम 1000 स्क्वायर फ़ीट जगह की जरूरत पड़ेगी ।एरिया इस बात पर भी डिपेंड करता कि आप कितनी कैपेसिटी का RO Water Plant लगवाना चाहते हैं । कैपेसिटी यानी आपकी मशीन 500 litre per hour फिल्टर करती है या फिर 1000 litre per hour फिल्टर करती है ।

आम तौर पर प्लांट में काम करने वाले लोग भी वहीं रहते हैं इसलिए आपको इस एंगल से भी जगह का हिसाब रखना होगा तो कुल मिलाकर आपके पास 1000 स्क्वायर फिट से लेकर 1500 स्क्वायर फिट तक जगह होनी चाहिए । जिस जगह पर आप इस बिज़नेस को स्टार्ट करने वाले है वहां पर अच्छी रोड की फैसिलिटी होनी चाहिए और इलेक्ट्रिसिटी की फैसिलिटी होनी चाहिए और अगर आपके पास खुद की जमीन है जहां पर ऐसी कोई लोकेशन है तो आप इस बिज़नेस को आसानी से कम इनवेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते है ।

इस बिज़नेस के लिए कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ?

दोस्तों इस बिज़नेस में कितना इंवेस्टमेंट करना है यह आपके बिज़नेस और जमीन के ऊपर भी डिपैंड करता है । अगर आप बड़े लेवल पर इस बिज़नेस को स्टार्ट करते हो तो आपका इन्वेस्टमेंट भी ज्यादा होगा और अगर आप छोटे लेवल पर इस बिज़नेस को स्टार्ट करते हो तो आपका इन्वेस्टमेंट भी कम होगा । अगर जमीन आपकी है तो कम पैसे में भी काम चल जाएगा और अगर जमीन किसी से किराए पर लेते हो तो उसमें खर्चा थोड़ा ज्यादा होगा ।

इसके अलावा आपको कई तरह की मशीनें भी लेनी होंगी और सभी के प्राइज भी अलग-अलग होते है ।इस बिज़नेस के लिए आपको बैस्कली कम से कम दो मशीने तो लेनी ही होगी -RO machine _ पानी फ़िल्टर करने के लिए और Chiller मशीन _ पानी ठंडा करने के लिए ।इसके अलावा बहुत से ऐसे खर्चे होंगे जैसे बिजली का बिल , लेबर का किराया , गाड़ी का किराया ऐसी बहुत से चीज़ें होंगी जिस पर आपको खर्चा करना होगा। इस बिज़नेस में आपका करीबन 5 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट करना ही होगा ।

इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास कौन-कौन से लाइसेंस होने चाहिए ?

  1. सबसे पहले तो आपको अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
  2. उसके बाद आपको अपने बिज़नेस के लिए एक जीएसटी नंबर लेना होगा ।
  3. आपको अपने स्टेट के हैल्थ डिपार्टमेंट से बिज़नेस परमिट भी लेना होगा ।
  4. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ( Pollution Control Board ) से भी आपको NOC लेना होगा ।
  5. फ़ूड लाइसेंस के अंतर्गत आपको Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) से भी एक लाइसेंस लेना होगा।

इस बिज़नेस के लिए आपको कितने लेबर की जरूरत पड़ेगी ?

दोस्तों इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास कम से कम 3 से 5 लेबर होने चाहिए जो इस बिज़नेस को करने में आपकी हेल्प करेंगे।

  • ड्राईवर- आपके पास जितनी गाडियां होंगी उतने ड्राईवर भी चाहिए जो पानी पहुंचाने का काम करेंगे।
  • हेल्पर – ड्राईवर के साथ हेल्पर भी होंगे जो पानी के कंटेनर्स को किसी ऑफिस या घर में पहुंचाने का काम करेंगे।
  • क्लीनर- इस बिज़नेस में आपको साफ़-सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा तो इसके लिए भी आपको एक हेल्पर की जरूरत होगी जो कंटेनर्स की सफाई करें।

इस बिज़नेस के शुरूआत में अगर आप अपना काम खुद से भी करना चाहते हो तो कर सकते हो फिर भी आपको 3 लेबर रखने ही होंगे ।

अपने बिज़नेस के लिए मार्केटिंग कैसे करें ?

इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के बाद आपको इसकी मार्केटिंग भी करनी होगी । शुरू-शुरू में आप अपने पर्सनल कॉन्टैक्ट के जरिये मार्केट बना सकते हो या फिर आप एक जगह से दूसरी जगह घूम-घूम कर भी कस्टमर्स बना सकते हो। इस बिज़नेस की खासियत यह है कि एक बार गाड़ी चलने के बाद इस बिज़नेस की एडवरटाइजिंग अपने आप होने लगती है । इसके अलावा आप अपने गाड़ी और कंटेनर्स पर कंपनी का नाम और कॉन्टैक्ट नंबर वाला stickers लगा सकते है । कई बार लोग इस वजह से भी अपने बिजनेस की ऐड नहीं करते क्योंकि इनके पास इतनी कैपेसिटी नहीं होती कि ज्यादा कस्टमर्स तक वॉटर सप्लाई कर सके।

मार्केट में इस बिज़नेस का स्कोप कितना है ?

आज मार्केट में इस बिज़नेस की डिमांड बहुत ज्यादा है क्योकि सभी लोग चाहते है उन्हे साफ़ और शुद्ध पानी मिले। इसीलिए लोग घर हो या फिर ऑफिस हर जगह वॉटर प्यूरीफायर प्लांट ( Water Purifier Plant ) लगवाते है । इस तरह से आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हो कि आज के समय में इस बिज़नेस की मार्केट में कितनी डिमांड है और आज यह लोगों की जरूरत बन गई है । यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे हर व्यक्ति अपने घर से एक छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ भी इसे शुरु कर सकता है और इस बिज़नेस में सफल होने के चांसेस भी बहुत ज्यादा है ।

Update के लिए हम से जुड़े   फेसबुक पर

इस बिज़नेस से आप कितना प्रॉफिट कमा सकते हो ?

दोस्तों जब आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो पहले दिन से ही आप प्रॉफिट कमाना शुरू कर देते है। एक लीटर मिनरल वाटर बनाने की लागत सिर्फ 5 रुपए आता है । इस बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होगा यह आपके ऊपर डिपैंड करता है कि आप कितना माल बना रहे है और कितना माल बेच रहे है ? ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए आपको ज्यादा माल बनाकर मार्किट में बेचना पड़ेगा तभी आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।अगर प्रॉफिट की बात करे तो आप इस बिज़नेस से करीबन 50,000 रूपये आसानी से कमा सकते हो ।

Update के लिए हम से जुड़े अभी Telegram

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों इस तरह से हमने जाना कि कैसे हम आरओ वॉटर प्लांट का बिज़नेस करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है । आजकल मार्केट में आरओ वॉटर की डिमांड भी बहुत ज्यादा है क्योंकि हर कोई चाहता है कि उनकी हैल्थ अच्छी रहे इसीलिए हर कोई साफ़ और शुद्ध पानी पीना चाहते है इसके लिए वह वाटर प्यूरीफायर प्लांट ( Water Purifier Plant ) भी लगवाते है । दोस्तों अगर आप भी इस बिज़नेस को करना चाहते है तो इस बिज़नेस की जानकारी जरूर ले उसके बाद ही इस बिज़नेस को स्टार्ट करें ।

अन्य पढ़े : –

4 thoughts on “RO Water Plant Business in Hindi”

Leave a Comment