सैलून की दुकान | Salon Business Plan in Hindi

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है सैलून बिज़नेस के बारे में जिससे आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हो। यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल और एवरग्रीन बिजनेस है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास इस बिज़नेस की पूरी जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप अच्छे से इस बिज़नेस के बारे में जान जायेंगे कि कैसे इस बिज़नेस को शुरू करना है ? कितना इनवेस्टमेंट करना है? कितना प्रॉफिट होगा ? और इस बिज़नेस को करने के लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा ? चलिए आइए अब हम इस बिज़नेस के बारे में जानते है।

Salon Business Plan in Hindi
Salon Business Plan in Hindi

कैसे सैलून की दुकान को शुरू करे ?

दोस्तों अगर आप एक प्रोफेशनल सैलून बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस बिज़नेस की पूरी जानकारी होनी चाहिए। आपको सैलून की बेसिक चीजों की जानकारी होनी चाहिए और अगर आप इस फील्ड में नए है तो दिल्ली के किसी भी इंस्टिट्यूट से इस बिज़नेस की ट्रेनिंग ले सकते है या फिर जहां पर आप रहते है उसके आस- पास कोई इंस्टीट्यूट है जो आपको यह सारी चीजें सिखाते है तो आप वहां से भी सीख सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने बिज़नेस के लिए अपने यहां एक या दो लड़के ऐसे रखने होंगे जो कि इस काम को अच्छे से जानते हो और जिन्हें इस काम का एक्सपीरियंस भी हो। कई लोग ऐसे होते है जिनको इस काम की नॉलेज तो होती है पर उनके पास इस बिज़नेस को करने के लिए उतने पैसे नही होते इसलिए वह दूसरों के शॉप में काम करते है।बहुत से लोग जो आजकल इस बिज़नेस में अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है और मार्केट में उनका नाम भी है , उनमें से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इस काम के बारे में नहीं जानते और सिर्फ ट्रेंड लड़कों को अपने शॉप पर रखकर ही अपने बिज़नेस को अच्छे से चला रहे हैं और आप भी ऐसा कर सकते हैं ।

इस बिज़नेस को करने के लिए कितनी जगह चाहिए ?

अगर आप एक ऐसा सैलून स्टार्ट करना चाहते है जहां पर एक साथ दो लोगों को सर्विस दी जाए तो आपको अपनी शॉप के लिए 15 से 25 गज जगह की जरूरत पड़ने वाली है। अगर इस बिजनेस के लिए आपको चकोर की बजाय लंबी दुकान मिले तो ज्यादा बेहतर होगा। इस दुकान को आप किराए पर भी ले सकते हैं।

लोकेशन कैसी होनी चाहिए?

अब बात करते है इस बिज़नेस के लिए कैसी लोकेशन होनी चाहिए? आपकी लोकेशन मार्केट के अंदर होनी चाहिए क्योंकि अगर आपकी लोकेशन मार्केट के अंदर नहीं है तो आपकी इनकम भी उतनी ज्यादा नहीं रहेगी।दुकान किराए पर लेने से पहले आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि लोग सैलून जाने के लिए अपने ऑफिस या फिर अपनी दुकानों से नहीं निकलते हैं बल्कि लोग सैलून अपने घर से ही जाते हैं तो आपको एक ऐसी लोकेशन पर दुकान देखनी होगी जो मोहल्लों और कॉलोनी के पास हो और जिसे आते जाते ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाए।

इस बिज़नेस के लिए कितना इंवेस्टमेंट करना होगा ?

अगर हम इंवेस्टमेंट की बात करे तो इस बिज़नेस के लिए आपके पास लगभग 3,00,000 रुपए होने चाहिए।अगर आप दो चेयर वाला सैलून स्टार्ट कर रहे है और इस सैलून में अगर आप अच्छे से इंटीरियर डिजाइन करवाते हैं और सभी चीजें खरीदते हैं तो इस तरह का सैलून शुरू करने में कम से कम 3,00,000 रुपए खर्च होंगे। अगर आपका बजट कुछ कम है तो सैलून स्टार्ट करने के लिए आप सभी जरूरी चीजें लेकर और डिजाइनिंग में ज्यादा पैसा ना खर्च करते हुए आप इस काम को दो से ढाई लाख रुपए तक में भी शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस को चलाए रखने के लिए आपको कुछ खर्चा करते रहना होगा जैसे बिजली का बिल , स्टाफ की सैलरी देनी होगी। इसके अलावा कॉस्मेटिक आइटम्स जैसे क्रीम, जेल्स, फेस वॉश इस तरह के आइटम आपको टाइम टू टाइम खरीदते रहने होंगे।

इस बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी क्यों है ?

भविष्य में चलकर आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े इसीलिए सबसे पहले आपको अपने इस बिज़नेस के लिए एक जीएसटी नंबर रजिस्टर करवाना होगा तो सबसे पहले आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा ले। कही ऐसा ना हो कि इस बिज़नेस को चलाने के लिए मेहनत आप करें और रजिस्ट्रेशन कोई और करवा ले इसीलिए इस बिज़नेस को रजिस्टर करवाना बहुत जरूरी है।

कितना स्टाफ होना चाहिए ?

अब हम बात करते है स्टाफ की , इस बिज़नेस के लिए आपके पास कितना स्टाफ होना चाहिए? अगर आप इस काम को अच्छे से जानते है तो शुरूआत में 2 लड़के रख सकते है जो इस काम को अच्छे से जानते हो लेकिन अगर आप इस काम में बिल्कुल नए है तो आपको 3 से 4 लड़के रखने होगें जो आपके बिज़नेस को अच्छे से संभाल सके।

आपको अपने सैलून की दुकान के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ?

सबसे पहले आपके सैलून में कटिंग चेयर होनी चाहिए। इसके अलावा अगर आप शैंपू चेयर भी रखना चाहते हैं तो रख सकते है वो आपके बजट के ऊपर डिपेंड करता है। इसके अलावा मिरर, वेट करने वाले कस्टमर्स के लिए वेटिंग चेयर या सोफ़ा, हेयर कटिंग करने के लिए कटिंग मशीन , ट्रीमिंग मशीन, टॉवल्स ,अलग-अलग तरह के हेयर क्लिपस, हेयर स्प्रे बोतल, कटिंग ग्लव्स, हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेट मशीन अलग-अलग तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स इन सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी।

सैलून के अंदर इस्तेमाल होने वाले यह प्रोडक्ट्स आपको कहां से मिलेंगे?

वैसे तो अधिकतर सैलून के आइटम्स आपको होलसेल और रिटेल शॉप्स में मिल जायेंगे। लेकिन दिल्ली का सदर बाज़ार सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां पर आपको सैलून में इस्तेमाल होने वाला छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा आइटम आसानी से मिल जाता है और वह भी सबसे कम कीमत पर। अगर आप यूट्यूब पर सदर बाजार सैलून आइटम सर्च करेंगे तो बहुत सारी वीडियो आपको देखने को मिल जाएगी और साथ के साथ इन दुकानों का एड्रेस भी मिल जाएगा ।

अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करे ?

अब हम बात करते हैं कैसे आप अपने सैलून की मार्केटिंग कर सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपके सैलून में आए

  • सबसे पहले आपको अपने सैलून का नाम ऐसा रखना होगा जो किसी भी व्यक्ति को आसानी से याद रहे।
  • आपको सैलून के बाहर जो नाम का बोर्ड लगाना है उसमें जो कलर हो वह आई-कैचिंग होना चाहिए मतलब जिस पर नजर पड़ते ही समझ में आ जाए और आपका जो बोर्ड होना चाहिए वह दूर से ही नजर आना चाहिए।
  • आजकल लोग सबसे ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने एरिया के अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करिए और वहां अपने सैलून की डिटेल और फोटो शेयर करते रहिए।
  • इसके अलावा आप स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल के पास अपने सलून के बैनर बनाकर लगवा सकते हैं।

इसी तरह से आप अपने सैलून का एक फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना सकते है। इस अकाउंट में आप आप अपने सैलून के बारे में पोस्ट बनाकर डालते रहिए। इससे भी आपके सलून की मार्केटिंग अच्छे से हो जाएगी और आपको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिलेंगे।

इस बिज़नेस से आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है ?

अगर आप 2 चेयर वाला सैलून स्टार्ट करते हैं तो शुरुआत में आप यह मानकर चलें की शुरुआत के कुछ महीने में आपको ज्यादा कमाई नहीं होने वाली और हो सकता है कि आपको कोई कमाई ना हो । पर अगर आप सही तरह से मार्केटिंग करते हैं और सही जगह पर सैलून स्टार्ट करते हैं तो कुछ महीने बाद ही आप इस बिजनेस से ₹30,000 से ₹40000 महीना कमा सकते है। जैसे जैसे समय बीतता जाएगा वैसे वैसे आपके कस्टमर्स भी बढ़ने लगेंगे और इसके साथ आपकी इनकम भी बढ़ती चली जाएगी।

इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा ?

  1. आपको अपने सैलून में हमेशा ब्रांडेड प्रोडक्ट्स रखने हैं क्योंकि जब भी कोई कस्टमर आपके सैलून में आएगा और उसके ऊपर अगर आप कोई भी प्रोडक्ट यूज करते हैं तो सबसे पहले वो चेक करेगा कि वो प्रॉडक्ट लोकल हैं या ब्रैंडेड है। अगर आप ब्रैंडेड प्रेडिक्ट्स का यूज करते है तो उससे कस्टमर के माइंड में यह बात चली जाएगी कि यह सैलून तो ब्रैंडेड प्रेडिक्ट्स यूज करते है इस तरह से वह आपका रेगुलर कस्टमर बन जाएगा।
  2. शुरुआत में जब आप नई नई शॉप ओपन करेंगे तब आपको अपनी सर्विस चार्जेस कम रखने होंगे ताकि आपकी मार्केट बन पाए और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपके पास आ सके और रेगुलर भी हो सके।
  3. सैलून बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको उसके इंटीरियर डिजाइनिंग पर अच्छे से ध्यान देना होगा क्योंकि सैलून को जितना अच्छा बनाएंगे उतना ज्यादा कस्टमर आपके सैलून की तरफ अट्रैक्ट होंगे और उतनी ज्यादा आपकी कमाई बढ़ेगी ।
  4. आजकल सोशल मीडिया की वजह से बहुत सारे हेयर कटिंग ट्रेंड्स पर चल रहे है यहां पर काम की कोई कमी नहीं पड़ने वाली है। ट्रेंड के अलावा हम बात करें तो यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें ऑपर्च्युनिटी की कमी नहीं होने वाली क्योंकि यह बिजनेस कभी बंद ना होने वाला बिज़नेस है।
  5. अगर आपने एक प्रोफेशनल बिजनेस शुरू करना चाहते है तो उसके लिए एक प्रोफेशनल नाम और लोगो ( Logo) भी चाहिए होगा क्योंकि किसी भी सैलून की पहचान उसका नाम से होगा । आपको कुछ ना कुछ यूनिक नाम निकाल कर लाना है ताकि आपके दुकान की जो पहचान है वह और ज्यादा प्रोफेशनल तरीके से हो सके।
  6. अगर आप प्रोफेशनल हेयर कटिंग सैलून बिजनेस शुरू करने वाले हो तो यहां पर आपको एक चीज का ध्यान रखना होगा कि आपका जो इंटीरियर है, वह एकदम क्लीन होना चाहिए, प्रोफेशनल लगना चाहिए। सैलून के अंदर जितने भी सर्विसेस और टूल्स होते हैं, वह सारे के सारे टूल्स मौजूद होने चाहिए ताकि कस्टमर को कभी भी ऐसा ना लग सके कि यहां पर मुझे वह चीज नहीं मिलेगी। कस्टमर की डिमांड के अनुसार आपके पास प्रोडक्ट मौजूद होंगे तो आपकी पब्लिसिटी ऑटोमेटिक बढ़ती चली जाएगी।

Update के लिए हम से जुड़े Telegram पर अभी

निष्कर्ष

इस तरह से हमने जाना कि कैसे आप सैलून का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो । दोस्तों हर बार की तरह मैं इस बार भी आपको यही कहूंगी कि कोई भी बिज़नेस शुरु करने से पहले उसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए ताकि आपको आगे चलकर किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। इस बिज़नेस को शुरू करते टाइम आपको कई सारी समस्याओं से गुजरना पड़ेगा लेकिन जैसे-जैसे आप इस काम को करते जायेंगे आपको एक्सपीरियंस होता रहेगा।

अन्य पढ़े : –