Snacks Business Plan in Hindi

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं Snacks Business Plan के बारे में , जिसकी डिमांड मार्किट में हमेशा रहती है । चाहे घर में कोई मेहमान आए या फिर कोई भी फंक्शन हो वहां स्नैक्स जरूर होते है । एक छोटे बच्चे से लेकर सभी उम्र के लोग स्नैक्स खाना पसंद करते है ।स्नैक्स में भी बहुत सारी वैरायटी होती है जैसे _ कुरकरे , चिप्स , पॉपकॉर्न , नमकीन आदि ।अगर आप इस बिज़नेस में नए हो तो आप यही कोशिश कीजिए कि आप बने बनाए प्रोडक्ट को ही मार्केट में सेल करें । इससे भी आप महीने में बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो । स्नैक्स बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक बार मार्केट रिसर्च जरूर करें ताकि आपको इस बिज़नेस में जल्दी सफलता मिले।

Snacks Business Plan in Hindi
Snacks Business Plan in Hindi

कैसे आप Snacks Business को शुरू कर सकते है ?

मार्केट में स्नैक्स की कितनी डिमांड है ? यह आप लोग अच्छे से जानते होंगे लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक बार मार्केट रिसर्च जरूर करें। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप स्नैक्स बिज़नेस को शुरू कर सकते है ? इस बिज़नेस के लिए आपको कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ? इस बिज़नेस के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए ? इस बिज़नेस के लिए आपको कौन-कौन सी मशीनें चाहिए ? इस बिज़नेस में आपको कितना प्रॉफिट होगा ? चलिए अब हम स्नैक्स बिज़नेस के बारे में जानते है ।

Snacks Business की मार्केट रिसर्च कैसे करें ?

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि स्नैक्स बिज़नेस को शुरू करने से पहले कैसे आप मार्किट रिसर्च कर सकते है? स्नैक्स बिज़नेस के लिए नहीं बल्कि सभी बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च बहुत ज्यादा जरूरी है । अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक बार अच्छे से मार्केट रिसर्च करते है तो आपको इसमें रिस्क कम रहेगा । इसमें आपको कई चीजों के ऊपर ध्यान देना होगा _

  1. इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको मार्केट की डिमांड को समझना होगा कि किस एरिया में और कितनी क्वांटिटी में प्रॉडक्ट की डिमांड हैं
  2. आपको रॉ-मटेरियल का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा कि आप जिस भी एरिया में इस बिज़नेस को शुरू करने वाले है वहां रॉ-मटेरियल अवेलेबल है ? अगर अवेलेबल है तो उसकी क्वालिटी कैसी है ?
  3. मार्केट में आपके बहुत से कॉमपीटीटर हैं तो आपके लिए यह बिज़नेस बहुत मुश्किल होने वाला है लेकिन आप इसे आसान बना सकते है । इस बिज़नेस के शुरूआत में आप प्रॉफिट कमाने की बजाए कम रेट पर कस्टमर्स को प्रॉडक्ट बेचकर उन्हें अपनी ओर अट्रैक्ट कर सकते हो ताकि अगली बार भी वह कस्टमर आपके पास आए ।
  4. सबसे इंपोर्टेंट बात आपको क्वालिटी का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा । जब आप इस बात का ध्यान रखेंगे तो भले ही प्रॉडक्ट का रेट ज्यादा हो लेकिन क्वालिटी की वजह से भी कस्टमर आपको शॉप में आयेंगे ।
  5. स्नैक्स बिज़नेस में आपको कौन-कौन सी मशीनें चाहिए? इन मशीनों को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कही से भी ले सकते हैं ।

Snacks Business के लिए लोकेशन कैसी होनी चाहिए?

दोस्तों किसी भी बिज़नेस के लिए एक सही लोकेशन का होना बहुत जरूरी है । इस बिज़नेस के लिए आपको करीबन 2000 स्क्वेयर फीट की जगह चाहिए जहां आप अपने बिज़नेस को आसानी से कर सकें । आप मार्केट में ऐसी जगह देखिए जहां मशीनों को रखने के लिए और तैयार प्रॉडक्ट को सेल करने के लिए जगह हो । हालांकि मार्केट में इन दोनों कामों के लिए एक सही लोकेशन का मिलना बहुत मुश्किल है और अगर आपको सही लोकेशन मिल भी जाती है तो उसका रेंट बहुत ज्यादा होगा । आप आपने बजट के हिसाब से लोकेशन सेलेक्ट कर सकते है ।

Snacks Business के लिए आपको कितना इनवेस्टमेंट करना होगा ?

दोस्तों अगर हम बात करें कि इस बिज़नेस के लिए कितना इनवेस्टमेंट करना होगा तो यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप इस बिज़नेस को किस तरह से करना चाहते है ? अगर आपका बजट कम है और आप इस बिज़नेस को Small scale पर करना चाहते है तो आपको इस बिज़नेस में करीबन 5 लाख रुपए तक का इनवेस्टमेंट करना होगा । अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप इस बिज़नेस को large scale पर भी कर सकते है और इसके लिए आपको करीबन 15 लाख रूपये तक का इनवेस्टमेंट करना होगा । इसके अलावा शॉप का किराया , रॉ- मटेरियल का खर्चा , इलेक्ट्रिसिटी बिल , लेबर का खर्चा आदि इन चीज़ों का भी ध्यान रखना होगा ।

Snacks Business के लिए ज़रूरी लाइसेंस

दोस्तों सभी बिज़नेस के लिए आपको कुछ जरूरी लाइसेंस की जरूरत पड़ती है ताकि आपको आगे जाकर किसी भी तरह की कोई प्रॉबलम ना हो । अभी हम बात करेंगे कि स्नैक्स बिज़नेस के लिए आपको कौन-कौन से लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी

  1. सबसे पहले आपको अपने स्नैक्स बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  2. स्नैक्स एक फूड से रिलेटेड बिजनेस हैं इसलिए आपको FSSAI लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी।
  3. आपको अपने बिज़नेस का GST रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा ।
  4. स्नैक्स बिज़नेस के लिए ट्रेड लाइसेंस भी लेना होगा ।

Snacks Business के लिए मशीनरी

दोस्तों अगर आप इस बिज़नेस को Large scale पर करते है तो इसके लिए आपको कुछ मशीनों की भी जरूरत पड़ेगी ताकि आप आसानी से और कम समय में स्नैक्स तैयार कर सकें _

  1. डफ मिक्सर (Dough Mixer )
  2. फ्रायर ( Fryer )
  3. पैकिंग मशीन ( Packing Machine )
    इन मशीनों को आप अपने लोकल मार्केट से भी खरीद सकते है या फिर ऑनलाइन भी सर्च कर सकते है ।

Update के लिए हम से जुड़े Telegram पर अभी

Snacks Business के लिए रॉ-मटेरियल

दोस्तों स्नैक्स बिज़नेस के लिए आपको कई तरह के रॉ-मटेरियल की जरूरत पड़ेगी तभी आप अपना बिज़नेस कर सकते हैं

  • तेल
  • नमक
  • .आटा
  • बेसन
  • मैदा
  • दाल
  • आलू
  • मसाले

इसके अलावा भी बहुत से रॉ-मटेरियल की जरूरत होगी जिससे आप अपना स्नैक्स बिज़नेस को कर सकते हैं। इन रॉ-मटेरियल को आप अपने नजदीकी होल सेल मार्केट या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते है ।

Snacks Business के लिए कितना स्टाफ चाहिए ?

दोस्तों इस बिज़नेस के लिए आपको कुछ स्टाफ मेंबर्स की भी जरूरत होगी । स्नैक्स तैयार करने के लिए और तैयार स्नैक्स को पैक करने के लिए आपको करीबन 3 से 5 स्टाफ मेंबर्स की जरूरत होगी । इस बिज़नेस की शुरूआत में आप कम स्टाफ को ही रखे ताकि आपको इस बिज़नेस में हेल्प मिल सके ।

Snacks Business की मार्केटिंग कैसे करें ?

दोस्तों किसी भी बिज़नेस की शुरुआत में मार्केटिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी है । अगर आप चाहते हैं कि आपको अपने बिज़नेस में जल्दी सफलता मिले तो आप अपने प्रॉडक्ट की एडवर्टाइजमेंट कर सकते है ।आप कई तरह से अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है जैसे _

  1. आप पैंपलेट बांटकर अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते है ।
  2. आप लोगों को फ्री सैंपल देकर भी अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते हैं।
  3. आप ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकते है जैसे एमेजॉन , फ्लिपकार्ट , इंडियामार्ट आदि।

Snacks Business में आपको कितना प्रॉफिट होगा ?

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि इस बिज़नेस में आप कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं? इस बिज़नेस में आप करीबन 50% प्रॉफिट मार्जिन ले सकते हैं लेकिन शुरूआत में आपको थोड़ी प्रोब्लम होगी ।इस बिज़नेस के शुरुआत में आप हर महीने करीबन 40,000 से 70,000 रुपए कमा सकते है । इसके अलावा आप इस बिज़नेस को स्मॉल स्केल पर करते है या लार्ज स्केल पर करते है इसके ऊपर भी डिपेंड करता है कि आप इस बिज़नेस में कितनी कमाई कर सकते हैं ।

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे हम Snacks Business करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है । अगर आप भी एक ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जिसकी डिमांड साल भर रहे और एक ही कस्टमर आपके पास बार-बार आए तो आप भी स्नैक्स बिजनेस को शुरू करके महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है । स्नैक्स बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक बार मार्केट रिसर्च जरूर करें ।

अन्य पढ़े : –

Leave a Comment