Vestige Business plan in hindi

हैलो दोस्तों नमस्कार, आज हम Vestige Business plan वेस्टिज के प्लान के बारे में discuss करेंगे । वेस्टिज का प्लान जो कि बहुत ही ज्यादा शानदार है, थोड़ा सा और update की बात करें तो आज वेस्टीज में लगभग 350 से ज्यादा स्टोर्स है 300 से ज्यादा लोग अपनी लग्जरी कारें ले चुके हैं और 5000 से ज्यादा लोग अपनी खुद की कार चला रहे हैं और दो सौ से ज्यादा लोग अपना घर ले चूके हैं। यह सब कुछ vestige के business प्लान के बदोलत होया है ।

Vestige Business plan in hindi
Vestige Business plan in hindi

दोस्तों यह अपने आप में बहुत बड़ी अचीवमेंट की बात है कि घर का सामान यूज़ करके इतनी बड़ी अचीवमेंट और आज मैं बताऊँ ये आंकड़ा अपडेट हो चुका है इससे भी ज्यादा लोग आज इस कंपनी में ग्रो करते जा रहे हैं और आज वेस्टीज के ब्रान्चेस और अच्छी बस ग्रो कर रहे हैं और इनकम लेने वाले भी day by day हर महीने ग्रोह करते जा रहे क्यों ? क्योंकि एक बहुत ही शानदार बिज़नेस opportunity है जो कि male, female स्टूडेंट हर कोई इस बिज़नेस को कर के अपनी ड्रीम income अपनी ड्रीम लाइफ को अचीव कर सकता है।

Vestige Business क्या है ?

सबसे पहले हम इसकी प्रोफाइल समझते हैं । वेस्टिज एक इंडियन कंपनी है जो कि बहुत ही तेजी से grow कर रही है आज कंपनी इंटरनेशनल हो चुकी है कंपनी के पास में 350 से ज्यादा प्रोडक्ट्स है और कुछ tie up ब्रैंड भी है । अगर कंपनी की बात करें तो इसकी शुरुआत 2 जून 2004 को हुई थी और आज 17 साल से sucessfully run कर रही है । आज कंसिस्टेंट ग्रो कर रही है और वर्ल्डवाइड ये अपना बिज़नेस DSN के रिपोर्ट के according 36वें रैंक पर world wise रन कर रही है । वेस्टिज में बहुत सारे fmcg प्रोडक्ट्स हेल्थ केयर भी प्रोडक्ट्स है, जिसकों लेकर के आप अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं ।

Vestige Business plan कैसे काम करता है ?

दोस्तों अगर बिज़नेस की बात करूँ तो अगर तीस रुपये का कोई सामान लेते तो आपको एक पी वी pv मिलता है यानी एक पॉइंट वैल्यू (Point value) एक हज़ार की खरीदारी पर अपनी आइडी को आप ऐक्टिवेट करके काम शुरू कर सकते हैं ।

अगर इनकम की बात करें तो वेस्टिज में 10 टाइप ऑफ इनकम मिलती है वो इनकम क्या क्या है थोड़ा सा उसके बारे में समझते हैं

  1. फर्स्ट इनकम है savings on consumption 10 to 20 परसेंट
  2. परफॉर्मेंस बोनस 5 तो 11 परसेंट
  3. bronze director बोनस 4%
  4. business building bonus 14%
  5. Team building bonus 2%
  6. LOB 16 %
  7. Travel fund 3%
  8. Car fund 5%
  9. house fund 3%
  10. elite club bonus 2%

Vestige Business मे कितना प्रॉफिट होगा ?

वेस्टिज के प्लान के बारे में थोड़ा सा समझते हैं कि किस तरीके से वेस्टिज में आप अपनी इनकम को ग्रो कर सकते हो और अपने ड्रीम इनकम को अचीव कर सकते हैं वो भी शॉपिंग करते करते । दोस्तों इस बिज़नेस को करना बहुत ही आसान है इसमें करना सिंपल सा है कि अपने घर का प्रोडक्ट्स यूज़ करना है और यूज़ करने पर आपको टेन टु ट्वेंटी परसेंट या एमआरपी पर आपको डिस्काउंट मिलता है,

  • जैसे कोई सामान 100 रुपए का है, तो आपको DP discont price पर 80 रुपए का मिलेगा यानी 20 रुपए की आपकी बचत हो जाती है
  • दूसरा प्रॉफिट यह है कि जो भी आप शॉपिंग करते हो उस पर आपको 10 % का प्रॉडक्ट टोटली फ्री मिलता है तो यह वेस्टिज का ऑफर रहा है
  • उसके साथ साथ में वेस्टिज आपको देता है कन्सिस्टन्सी ऑफर 100 PV / 60 PV स्कीम पर जिसमे अगर आप चार महीने तक शॉपिंग करते हो तो आपको 2500 रुपए या फिर 1250 रुपये का सामान बिलकुल फ्री मिलता है वो भी पांचवें महीने में ।
  • और next इनकम जो आपको मिलती है वो मिलती है कैशबैक यानी 5% तो 11% यानी जो भी शॉपिंग करते है उस पर पांच परसेंट से लेकर के ग्यारह परसेंट तक आपको कैशबैक मिलता है।

सो यह ये सबसे शानदार इनकम ओप्पोर्चुनिटी है जहाँ पर आप अपने घर के सामान को ले करके अपनी इनकम को multiply कर सकते हो।

PVLEVEL
1-5995 %
600-23998 %
2400-549910 %
5500 +
Vestige Business plan

आपके नेटवर्क में दो ब्रॉन्ज डॉक्टर बन जाते हैं और वहाँ से अगर आप पंद्रह सौ एक pv का बिज़नेस देते हो तो आप बन जाते हो gold डाइरेक्टर और यहाँ से आपको मिलता है ट्रैवल फंड जो की कंपनी टर्न ओवर कर तीन परसेंट होता है और आपको मिलता है विदेश घूमने का मौका और आज Vestige Business के कारण फंड से बहुत सारे लोगों ने अपनी ट्रिप को इंजॉय किया है वो भी फॉरेन ट्रिप ऐन ये सारी चीजें बहुत ही ईजी से आप Vestige Business इस सिस्टम के साथ में कर सकते हो

Clothes Business Ideas 

उसके साथ में अगर आपके नेटवर्क में तीन लोग bronze director बन जाते हैं और साइड से आप एक हज़ार एक पी वी करते हो तो आप बन जाते हो स्टार डायरेक्टर और यहाँ पर आपकी जो अगली इनकम होती है वो होती है कार फंड वो कंपनी टर्न ओवर का फाइव परसेंट होता है और आज वेस्टिज के कार फंड से लगभग पांच हज़ार से ज्यादा लोग कार ले चूके हैं जिसमें से छे सौ से ज्यादा लग्जरी कारें हैं सो मेरे दोस्त अगर ये कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हो और

आज बहुत सारे लोग अपने साथ में अपने कार्य को एन्जॉय कर पा रहे है क्यों? क्योंकि Vestige Business plan उनकी ड्रीम को फुलफिल करने का एक बहुत ही ईजी माध्यम दिया है सो आप भी वेस्टिज के साथ में जुड़ करके अपने काम को शुरू करें और कार्य फंड से अपने कार को इंजॉय करें

Update के लिए हम से जुड़े   फेसबुक पर

अगले इनकम की बात करें तो जैसे आपके नेटवर्क में चार लोग हो जाते हैं bronze director और साइड से आपको मेंटेन करना पड़ेगा पांच सौ एक टीवी और यहाँ पर आपका लेबल होता है डाइमंड डाइरेक्टर का और जैसे ही आपके नेटवर्क में और ज्यादा ग्रोथ होना शुरू हो जाती है और जब छे डाइरेक्टर आप के नीचे होते हैं तो आपका लेबल होता है

क्राउन डाइरेक्टर का और अगर आपने क्राउन को लगातार तीन महीने तक मेंटेन किया तो आपको मिलता है 3 परसेंट हाउस फंड जो कि कंपनी टर्न ओवर का होता है तो अगर आपने छह लोगों को सफल बना दिया तो कंपनी टर्न ओवर का थ्री परसेंट हाउस फंड में आप इंज्वाय कर सकते हैं और वेस्ट इंडीज के थ्रू बहुत सारे लोगों ने अपनी ड्रीम हाँ उसको परचेस किया है और अगली इनकम में इलाइट क्लब बोनस टू परसेंट जो मिलता है डीसीबी और डीयू सिटी के लिए

Update के लिए हम से जुड़े अभी Telegram

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों ये थी वेस्टिज की दस इनकम जहाँ से हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं अगर आपकी आँखों में सपने हैं और कम टाइम में आप अच्छे पैसे बनाना चाहते हो वेस्टिज की फास्टेस्ट ग्रोइंग टीम के साथ में आप ज्वॉइन करना चाहते हो तो दिए हुए नंबर पे कॉल करें इस बात की मैं गारंटी ले सकता हूँ अगर आपने हमारे साथ में काम स्टार्ट किया तो आप अपने सपनों को बहुत ही कम टाइम में अचीव कर पाओगे दी वे नंबर पर कॉल करें अगर आप अपनी जिंदगी को बदलना चाहते हो आप नेटवर्क मार्केटिंग में धमाका करना चाहते हो तो Contact on +91 8924832813

अन्य पढ़े : –

Leave a Comment